Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: सड़क किनारे सड़ी-गली अवस्था में मिला युवक का शव, आठ दिनों से लापता था

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 06:16 PM (IST)

    मेरठ में आठ दिन से लापता युवक का शव सोमवार को सड़ी-गली अवस्था में मिला। सरधना-बिनौली मार्ग पर हर्रा मोड़ के पास सड़क किनारे से युवक का शव बरामद हुआ। शव की पहचान बागपत के थाना बिनौली निवासी सोनू के रूप में हुई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। युवक 10 नवंबर से लापता था।

    Hero Image
    आठ दिनों से लापता युवक का शव मिला। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।

    संवाद सूत्र, जागरण रोहटा (मेरठ)। मेरठ के सरधना-बिनौली मार्ग पर हर्रा मोड़ के निकट सड़क किनारे सोमवार को एक युवक का सड़-गला शव मिला। जानकारी होने पर मौके पर राहगीरों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

    सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया तो उसकी पहचान जिला बागपत के गांव बिनौली निवासी युवक के रूप में हुई। फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मॉर्च्यूरी भेज दिया है।

    सड़क किनारे युवक का मिला सड़ा-गला शव

    थानाध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि सोमवार सुबह सरधना-बिनौली मार्ग पर सड़क किनारे युवक का सड़क गला शव मिलने की सूचना मिली। जिस पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से निकाल कर पहचान कराने का प्रयास किया। युवक की पहचान बागपत के थाना बिनौली निवासी सोनू 20 वर्ष पुत्र ओमपाल कश्यप के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- Road Accident : हादसे में चाचा और दो भतीजी की दर्दनाक मौत, गन्ने से लदी ट्राली और बाइक में टक्कर

    रविवार शाम से लापता था युवक

    उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के स्वजन व ग्रामीणों ने बताया कि सोनू हर्रा में स्थित एक मंडप में वेटर का काम करता था। बीती 10 नवंबर को मजदूरी पर घर से आया था, लेकिन देर रात तक भी घर नहीं पहुंचने पर उसको आसपास तलाश किया गया। बावजूद उसका कहीं पता नहीं चल सका।

    बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    इसके बाद सोमवार सुबह युवक का शव सड़क किनारे मिला। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मॉर्च्यूरी भेज दिया है।

    पुलिस मामले की गहनता से कर रही जांच

    इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी मामले की गहनता से जांच चल रही है। कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    हादसे में तीन लोगों चली गई थी जान

    इससे पहले रविवार शाम को मेरठ में बड़ा हादसा हुआ था। यहां सरूरपुर थाना क्षेत्र के करनावल गेट के निकट सड़क पर गन्नो से लदी ट्रॉली में बाइक सवारों की टक्कर हो गई थी। टक्कर लगने पर चाचा और दो भतीजी सड़क पर जा गिरे। सामने से आ रहा ट्रक तीनों को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

    इसे भी पढ़ें- मेरठ में मसाज पार्लर में चल रहा था देह व्यापार, नौ महिलाएं व सात पुरुष पकड़े; बैंक अधिकारी की बनाई थी अश्लील वीडियो