Road Accident : हादसे में चाचा और दो भतीजी की दर्दनाक मौत, गन्ने से लदी ट्राली और बाइक में टक्कर
ट्राली में बाइक टकराने कब बाद तीनों सड़क पर गिर गए। वहीं सरधना की तरफ से गए ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। तीनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। वहीं गांव में हादसे की सूचना लगते ही स्वजन में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई।

संवाद सूत्र, सरधना। सरूरपुर थाना क्षेत्र के करनावल गेट के निकट सड़क पर गन्नो से लदी ट्राली में बाइक सवारों की टक्कर हो गई। टक्कर लगने पर तीनों सड़क पर जा गिरे। सामने से आ रहा ट्रक तीनों को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में बाइक सवार चाचा व उनकी दो भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई।
पीछे से टकराई बाइक
बताया गया कि दबथुवा के रतनगढ़ी गांव निवासी 42 वर्षीय सुनील पुत्र रामस्वरूप बागपत के गांव दादरी में एक रिश्तेदारी से शादी समारोह में शामिल होकर बाइक पर भतीजी 19 वर्षीय उपासना पुत्री गजेंद्र व 22 वर्षीय मनीषा पुत्री देवेंद्र को साथ लवकर रविवार शाम घर लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक करनावल गेट के निकट पहुंची। तभी वहां पहके से खड़ी गन्नो से लदी ट्राली में उनकी बाइक पीछे से टकरा गई।
हादसे के बाद मचा कोहराम
ट्राली में बाइक टकराने कब बाद तीनों सड़क पर गिर गए। वहीं, सरधना की तरफ से गए ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। तीनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। वहीं, गांव में हादसे की सूचना लगते ही स्वजन में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने आर्थिक मदद की मांग कर सड़क को जाम कर दिया। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में लगे हुए थे।
गाली के विरोध पर युवक के सिर पर लोहे की राड से वार
बागपत : गाली-गलौज के विरोध पर युवक के सिर पर लोहे की राड से हमला किया। इससे वह घायल हुआ। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। ग्राम सूरजपुर महनवा निवासी प्रदीप ने बताया कि वह अपने मकान के बाहर 16 नवंबर की रात करीब आठ बजे खड़ा था। आरोप है कि एक युवक ने उसके साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर ट्रैक्टर से लोहे की राड निकालकर उसके सिर पर प्रहार किया।
दो अन्य व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से हमला किया। इससे वह घायल हुआ। शोर शराबा होने पर ग्रामीण आए तो आरोपित धमकी देते हुए भाग गए। आरोपित पूर्व में भी गाली-गलौज कर धमकी दे चुके हैं।
आरोपित कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। उधर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

.jpg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।