Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bribe Case: दुकानदार से रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने अवर अभियंता को रंगे हाथाें पकड़ा, दुकान के कनेक्शन को मांगे थे डेढ़ लाख

    Meerut crime News In Hindi एंटी करप्शन टीम को एक क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। सूचना पर एंटी करप्शन टीम ने धीर खेड़ा क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अनिल कुमार को पीड़ित से रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम ने खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 10 Apr 2024 10:29 PM (IST)
    Hero Image
    पंद्रह हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने अवर अभियंता को पकड़ा।

    संवाद सूत्र,खरखौदा/मेरठ। एंटी करप्शन टीम ने अवर अभियंता को पंद्रह हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है। अवर अभियंता ने अजराड़ा गांव में कनेक्शन करने के नाम पर रुपये मांगे थे। पीड़ित काफी दिनों से बिजलीघर के चक्कर लगा रहा था। जब अवर अभियंता ने पंद्रह हजार र‍िश्‍वत मांगी तो पीड़‍ित ने एंटी करप्शन से श‍िकायत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजराड़ा निवासी युनुश ने बताया कि वह दुकान के लिए कनेक्शन को लेकर बिजलीघर अतराड़ा के चक्कर काट रहा था। अतराड़ा बिजलीघर का चार्ज धीरखेड़ा के अवर अभियंता अनिल कुमार के पास था। उन्होंने कनेक्शन के नाम पर डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की। जिसमें पीड़ित ने अवर अभियंता के खिलाफ एंटी करप्शन में शिकायत की।

    पंद्रह हजार के लिए हुआ तैयार

    एंटी करप्शन टीम के कहने पर वह अवर अभियंता को पंद्रह हजार रुपये देने को तैयार हुए। टीम ने उन नोटों पर केमिकल लगा रखा था। बुधवार शाम पीड़ित ने अवर अभियंता अनिल कुमार को हापुड़ रोड पर शहनाई मंडप के पास रिश्वत देने के लिए बुलाया। जैसे ही पीड़ित ने अवर अभियंता अनिल कुमार को पंद्रह हजार रुपए दिए वहीं, टीम ने उसे पकड़ लिया। टीम अनिल कुमार को खरखौदा थाना ले आई।

    ये भी पढ़ेंः Bareilly News: ईद से पहले मौलाना तौकीर को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से सेशन कोर्ट के आदेश पर रोक, 20 को होनी है सुनवाई

    इंस्पेक्टर अशोक कुमार का कहना है कि एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः ...तो साइकिल की राह मुश्किल करेंगे सपा विधायक, रोचक है कुनबा का पाला बदलना, पालिका अध्यक्ष पत्नी और बहन हुई भाजपाई

    वही, अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार का कहना है कि मामले की सूचना मिली है। जांच करके विभागीय कार्रवाई की जाएगी।