Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में मतांतरण का भंडाफोड़, पुलिस ने पांच लोग किए गिरफ्तार; 250 लोगों का परिवर्तन करा चुका मुख्य आरोपित!

    Meerut News मेरठ के परतापुर क्षेत्र में एक घर में धार्मिक पुस्तकों और रजिस्टरों के साथ मतांतरण के लिए भरे जाने वाले फॉर्म बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौके से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित विनीत पास्टर के बैंक खाते का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने मौके से कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है।

    By Lokesh Sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 09 Dec 2024 08:39 AM (IST)
    Hero Image
    शंकरनगर फेस-दो स्थित मकान में लगा मसीही प्रार्थना घर का बैनर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। परतापुर क्षेत्र में एक घर में साउंड प्रूफ कमरे में मेडिकल कैंप व प्रार्थना सभा की आड़ में रविवार को लोगों का मतांतरण कराया जा रहा था। हिंदू रक्षा दल और भारतीय किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मौके से पांच आरोपितों को गिरफ्तार,कर लिया। मौके से पुलिस ने धार्मिक पुस्तकें, रजिस्टर और मतांतरण के लिए भरे जाने वाले फार्म बरामद किए है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। मुख्य आरोपित विनीत पास्टर के बैंक खाते का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। पूछताछ में उसने मतांतरण कराये जाने की बात स्वीकार की है।

    पुलिस के अनुसार जानी के गांव खेड़की मुजक्कीपुर निवासी विनित कुमार वाल्मीकि पुत्र इंद्रपाल और उनकी पत्नी पायल ने 10 साल पहले ईसाई धर्म अपनाया था। इसके बाद वह अपनी जान-पहचान के लोगों का मतांतरण कराने लगे थे। करीब छह महीने पहले विनीत पास्टर ने परतापुर के शंकर नगर फेस-दो में मकान खरीदा था। यहां भी उसने मतांतरण के प्रयास शुरू कर दिए।

    दावा, 250 लोगों का करा चुका है मतांतरण

    दावा है कि वह अब तक 250 से अधिक लोगों का मतांतरण करा चुका है। रविवार दोपहर विनीत के मकान में आठ पुरुष और पांच महिलाओं का मतांतरण कराया जा रहा था। इस दौरान प्रार्थना सभा में मतांतरण करने आए लोगों के अलावा करीब 30 महिलाएं, 15 पुरुष और पांच से अधिक बच्चे भी थे। मतांतरण की सूचना पर हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष गौरव पाराशर, जिला प्रभारी डा. अंकुर शर्मा, जिला अध्यक्ष उत्तम शर्मा, भारतीय किसान मंच महानगर अध्यक्ष ईशान सहित अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

    पुलिस को बुलाया

    उन्होंने परतापुर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके से विनीत पास्टर सहित मतांतरण कराने पहुंचे लोगों को हिरासत में लिया। थाने पर भारी संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी पहुंच गए। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।

    एएसपी अंतरिक्ष जैन ने पदाधिकारियों को समझाकर मामला शांत कराया। बाद में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता सर्वेश उपाध्याय निवासी तेजविहार ने विनीत पास्टर, जोन पास्टर, पायल, संगीता और गीता सहित 10-12 अज्ञात के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

    यह लोग पहुंचे थे मतांतरण कराने

    प्रमोद कुमार पुत्र मांगेराम निवासी नईबस्ती टीपीनगर, लभ पुत्र नरेश निवासी शंकरनगर, कुणाल पुत्र जोनी निवासी खेड़की जानी, सतेंद्र पुत्र बुद्धप्रकाश निवासी नंगला जमालपुर, जोनी पुत्र धर्मपाल निवासी खेड़की जानी, शेषनाग पुत्र मुरारी निवासी आजमगढ़, अनोइन पुत्र महेश निवासी कुंडा, नितिन पुत्र देव कुमार निवासी देवतापुरम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स टीपीनगर।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी में आज बूंदाबांदी का अलर्ट, ठंडी हवाओं ने ठिठुराया; बिजनौर और मेरठ प्रदेश में सबसे ठंडे

    ये भी पढ़ेंः बेटी के कन्यादान को बढ़ाए सेना के जवानों ने हाथ, साथी के निधन के बाद किया कन्यादान; आंखों से बहे आंसू

    परतापुर के शंकरनगर फेस-दो में स्थित एक घर में मतांतरण की सूचना मिली थी। मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ने मतांतरण की बात स्वीकार की है। आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी।