Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के कन्यादान को बढ़ाए सेना के जवानों ने हाथ, साथी के निधन के बाद किया कन्यादान; आंखों से बहे आंसू

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 07:29 AM (IST)

    एक हृदयविदारक घटना में सेना के पूर्व सूबेदार देवेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई जिससे उनकी बेटी वर्षा की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। असोम में तैनात उनके साथी सैनिकों ने बेटी के पिता के रूप में कदम रखा और कन्यादान किया। सेना की वर्दी में बेटी का कन्यादान देखकर हर आंख से आंसू बहले। जवानों ने बेटी को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    सूबेदार पिता की मृत्यु के बाद उनकी बेटी का कन्या दान करते सेना के जवान। फोटो सौ. स्वजन

    संसू, जागरण, मांट/मथुरा। यह वह दृश्य था, जिसे देख हर आंख बहने लगे। बेटी की शादी से ठीक दो दिन पहले सेना के पूर्व सूबेदार पिता की सड़क हादसे मेें मृत्यु हो गई। पिता के निधन के बाद बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथी सैनिक की मृत्यु की खबर असोम में उनके रेजिमेंट के जवानों को हुई। जिस साथी के साथ वर्षों नौकरी की, उसकी बेटी भी तो उनकी बेटी थी। सात दिसंबर को बेटी की बरात आई, तो रेजिमेंट के पांच जवान पहुंचे और बेटी का कन्यादान किया। पिता की याद फफक रही बेटी पर जब जवानों ने आशीर्वाद का हाथ रखा तो हर आंख से आंसू बह निकले।

    सेना के पूर्व सूबेदार की पांच दिसंबर को सड़क हादसे में हुई थी मृत्यु

    थाना मांट के गांव वकला निवासी देवेंद्र सिंह सेना में सूबेदार थे। उनकी तैनाती असोम में थी। उन्होंने अपनी एक बेटी वर्षा का रिश्ता मथुरा शहर में नवादा निवासी चंद्रवीर से तय किया था। शादी की तिथि भी सात दिसंबर की तय थी। देवेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले ही सेना से वीआरएस ले लिया था। वह बेटी की शादी तैयारी कर रहे थे। पांच दिसंबर की रात आठ बजे देवेंद्र अपने ममेरे भाई जयप्रकाश एवं उदयवीर निवासी झरोंठा बलदेव के साथ उनके गांव जा रहे थे। नंद की नगरिया के पास उनकी बाइक में ज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

    असोम से पहुंचे जाट रेजिमेंट के पांच जवान, आंखों से बरसा पानी

    दुर्घटना में देवेंद्र सिंह व उदयवीर की मौके पर मृत्यु हो गई, जयप्रकाश घायल हो गए। जिस घर में बेटी की शादी की खुशियां छाईं थीं, पिता की मृत्यु से मातम पसर गया। ढोलक की थाप थम गई, मंगलगीतों की जगह चीखें गूंजने लगी। पूर्व सूबेदार की मृत्यु की सूचना असोम स्थित उनकी 20 जाट रेजिमेंट के जवानों को हुई। साथी की जगह बेटी का पिता बन जवानों ने खुद कन्यादान करने की ठान ली।

    पांच जवान  पहुंचे, कन्यादान किया

    शनिवार शाम सेना से सूबेदार सोनवीर सिंह, सूबेदार मुकेश कुमार, हवलदार प्रेमवीर, विनोद और बेताल सिंह देवेंद्र सिंह के घर पहुंच गए। बोले, हम वर्षा का कन्यादान करना चाहते हैं। उन्होंने बेटी का कन्यादान किया। सेना की वर्दी में बेटी का कन्यादान हुआ, तो यहां मौजूद लोगों की आंखों से आंसुओं की धारा बह चली। जवानों ने बेटी को आगे भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

    ये भी पढ़ेंः Dhirendra Krishna Shastri: धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों से भिड़े शराबी, CCTV खंगाल रही आगरा पुलिस

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी में आज बूंदाबांदी का अलर्ट, ठंडी हवाओं ने ठिठुराया; बिजनौर और मेरठ प्रदेश में सबसे ठंडे