AC Safety Tips: यूपी के इस शहर में एक दिन में दो जगह फटा AC, इससे बचाव के लिए कई बातों का ध्यान रखना है बहुत जरूरी
Meerut News मेरठ में एक ही दिन दो जगह एसी फटने की घटनाएं हुईं। जिससे लोगों में दहशत फैल गई। पहली घटना स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की कथा के दौरान और दूसरी जिला महिला अस्पताल में हुई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। विशेषज्ञ एसी में आग लगने के कई कारण बताते हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। एक ही दिन मंगलवार को शहर में दो स्थानों पर एसी फटने के मामले सामने आए। गनीमत रही कि आग से किसी के झुलसने की घटना नहीं हुई, लेकिन इससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि ऐसे हादसे से कैसे बचा जाए?
यह था पहला मामला
पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की कथा के दौरान मंच के पीछे अचानक शार्ट सर्किट होने से एसी के आउटडोर यूनिट का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। मंच पर मौजूद भजन मंडली और श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेडकर्मियों ने तत्काल अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें- मेरठ में श्री रामभद्राचार्य महाराज की कथा के दौरान एसी का कंप्रेसर फटा, स्पार्किंग से मची खलबली
यह था दूसरा मामला
जिला महिला अस्पताल के भूतल पर बने डाक्टर्स रूम नंबर-14 के बिजली बोर्ड में अचानक चिंगारी उठने से एसी में आग लग गई। देखते ही देखते एसी धमाके के साथ फट गया और बेड पर रखे गद्दे भी चपेट में आ गए। डाक्टरों ने किसी तरह अस्पताल से भागकर अपनी जान बचाई। दो घंटे की अफरातफरी के बीच अस्तपाल में गर्भवती समेत 60 भर्ती महिलाएं और तीमारदार बुरी तरह से सहमे रहे। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें- AC Explosion: मेरठ के अस्पताल में डॉक्टर्स रूम के AC में लगी आग, फिर धमाके से फट गया; मची अफरा-तफरी
ऐसे करें बचाव
विशेषज्ञों के अनुसार ओवरलोडिंग, शार्ट सर्किट, खराब अथवा कमजोर वायरिंग, घटिया क्वालिटी के पार्ट्स का उपयोग धूल-गंदगी जमा होने से ओवरहीटिंग होती है। ऐसा अधिक गर्मी होने पर अधिक होता है। गलत इंस्टालेशन, रेफ्रिजरेंट का रिसाव, बिजली में वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ एसी का लंबे समय तक लगातार चलना भी आग लगने का हो सकता है।
विशेषज्ञों के अनुसार दीवारों, खिड़कियों और दरवाजों के बीच की खाली जगहों को सील कर देना चाहिए, जिससे घर के अंदर का तापमान स्थिर रहे और एयर कंडीशनर पर कम दबाव पड़े। एयर कंडीशनर से घिसने या पीसने जैसी आवाज आने से खराबी के संकेत हैं। मैकेनिक को बुलाकर सर्विस करवानी चाहिए। इसी के साथ समय पर एसी की सर्विस जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।