Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़े और चुरा ले गए 'मसक्कली व बादशाह'... सीसीटीवी से चोरों की तलाश में जुटी मेरठ पुलिस

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 08:30 AM (IST)

    मेरठ में चोरों ने एक मकान की छत से बादशाह और मसक्कली सहित 400 कबूतर चुरा लिए। बदमाश पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान से सीढ़ी लगाकर पीड़ित के मकान की छत पर पहुंचे और कबूतरों को चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने कबूतर चोर की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। पीड़ित का कहना है कि एक कबूतर 40 से 50 हजार रुपये का है।

    Hero Image
    कबूतर की सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। लिसाड़ी गांव में चोरों ने एक मकान की छत से बादशाह और मसक्कली सहित 400 कबूतर चोरी कर लिए। बदमाश पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान से सीढ़ी लगाकर पीड़ित के मकान की छत पर पहुंचे और कबूतरों को चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने कबूतर चोर की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव लिसाड़ी निवासी हाजी कय्यूम ने बताया कि वह करीब 20 वर्ष से कबूतर पालने का काम करता है। वह कबूतरों को लड़ाने और उन्हें बेचने का काम करता है। इस समय उसके पास कोलकाता, कलसीरा, सहारनपुर, क्लर्स और मद्रासी नस्ल के करीब 400 कबूतर थे। उसने कबूतरों के अलग-अलग नाम जैसे बादशाह, मसक्कली, ललसीरा, दुबाज, गजरा और कलदुमा रखे हुए थे। प्रत्येक कबूतर की कीमत 40 से 50 हजार रुपये थी।

    पड़ोसी सीढ़ी लगाकर मकान की छत पर पहुंचे और सभी कबूतर चोरी कर लिए

    पीड़ित ने बताया कि चोर पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान में सीढ़ी लगाकर उनके मकान की छत पर पहुंचे और सभी कबूतर चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह जब वह कबूतरों को दाना डालने के लिए छत पर पहुंचे तो सभी कबूतर गायब थे। उसने मामले की जानकारी लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश शुरू कर दी।

    थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम का कहना है कि कबूतर चोरी की तहरीर मिली है। चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़कर घटना का राजफाश किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ेंः 'पापा ने मम्मी को मार डाला और शव को लटका दिया', 5 साल की बच्ची ने ड्राइंग बनाकर बताई हत्या की वारदात

    ये भी पढ़ेंः काम की खबर: 20 से कांवड़ियों के लिए खुलेगा रामगंगा पुल, मुरादाबाद में शिवरात्रि पर डायवर्जन; ये है बदली व्यवस्था

    मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के 14 बदमाशों से हो चुकी पूछताछ

    हस्तिनापुर में श्री कैलाश पर्वत मंदिर के गर्भगृह से अष्ट धातु की 11 और 15 इंच की दो मूर्तियां, चांदी का छत्र और माला से सोने के मोती चोरी कर लिए गए। श्री कैलाश पर्वत मंदिर के प्रबंधक मनोज जैन हैं, जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। बुधवार को रात आठ बजे मंदिर के द्वार पुजारी कमल जैन और माली सुभाष ने बंद किए थे। गुरुवार सुबह छह बजे जब पुजारी द्वार खोलने पहुंचे तो देखा कि मंदिर के गर्भगृह में जाने के लिए पत्थर की जाली टूटी पड़ी है। श्री शांतिनाथ भगवान और श्री आदिनाथ भगवान की मूर्तियां गायब हैं। तत्काल कमल जैन ने मंदिर के प्रबंधक मनोज जैन को सूचना दी। मूर्तियां ले जाते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।

    एसपी ने कहा, दोबारा देख रहे सीसीटीवी

    एसपी देहात डा. राकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने दोबारा से सीसीटीवी फुटेज देखी है। मोबाइल टावर से कुछ संदिग्ध नंबर भी मिले है, जिनके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। मंदिरों में चोरी करने वाले पुराने गिरोह के कुछ बदमाशों को उठाकर पूछताछ की जा चुकी है। साथ ही जोन के प्रत्येक जनपद को पत्र भेजकर मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के बारे में जानकारी मांगी गई है। पुलिस मान रही है कि मंदिर में चोरी करने वाले बदमाश जोन के किसी जनपद से जुड़े हुए है।