Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: कुख्यात योगेश भदौड़ा के शूटर नवनीत पर 25 हजार का इनाम घोषि‍त, मुठभेड़ में साथी को लगी गोली

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 04:13 PM (IST)

    मीनू टिमकिया ने वर्ष 2013 में सरेआम कचहरी के अंदर उधम सिंह करनावल के शूटर नितिन गंजा की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी थी। जानी थाने के टिमकिया गांव निवासी नवनीत हाल ही जेल से छूट कर आया है। सोशल मीडिया पर नवनीत के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में मीनू अपने साथी सागर के साथ फायरिंग कर पिस्टल चेक करता हुआ दिखाई दे रहा था।

    Hero Image
    सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में मीनू, पुलिस मुठभेड़ में घायल सागर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कुख्यात योगेश भदौड़ा के शूटर हिस्ट्रीशीटर नवनीत उर्फ मीनू टिमकिया और उसके साथी सागर का सोशल मीडिया पर पिस्टल से फायरिंग करते वीडियो वायरल हुआ। उसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में सक्रिय हो गई। जानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान टिमकिया तिगड्डे पुलिया के समीप कार में सवार दोनों अपराधियों की घेराबंदी की। फायरिंग करते हुए बदमाश भागने लगे, इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सागर के पैर में गोली लग गई, जबकि मीनू भागने में कामयाब हो गया। वहीं, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने नवनीत पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीनू टिमकिया ने वर्ष 2013 में सरेआम कचहरी के अंदर उधम सिंह करनावल के शूटर नितिन गंजा की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी थी। जानी थाने के टिमकिया गांव निवासी नवनीत हाल ही जेल से छूट कर आया है। सोशल मीडिया पर नवनीत के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं।

    वीड‍ियो वायरल होने के बाद सागर और नवनीत पर मुकदमा दर्ज

    वीडियो में मीनू अपने साथी सागर निवासी टिमकिया के साथ फायरिंग कर पिस्टल चेक करता हुआ दिखाई दे रहा था। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद जानी पुलिस ने सागर और नवनीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि जानी पुलिस की टीम सोमवार देर रात टिमकिया तिगडडे तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी बिना नंबर की आइ-20 कार आती हुई दिखाई दी।

    पुल‍िस की गोली लगने से सागर हुआ घायल

    पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश बहरामपुर मोरना की तरफ भागने लगे। भागते समय बदमाशों की कार टिमकिया तिगड्डे पर बनी पुलिया से टकरा गई। तभी फायरिंग करते हुए मीनू कल्याणपुर मार्ग की तरफ भागा, जबकि सागर बहरामपुर मोरना की तरफ। पुलिस ने फायरिंग की। पैर में गोली लगने से सागर घायल हो गया।

    मीनू के खि‍लाफ लगेगा गैंगस्‍टर

    एसएसपी डॉ. व‍िप‍िन ताडा ने बताया क‍ि मीनू के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हाल ही में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोल चुकी है। अब उस पर गैंगस्टर लगाने का आदेश दिया है।

    यह भी पढ़ें: UP Police Encounter: मेरठ में कग्गा गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, 1 लाख के इनामी समेत 4 बदमाश ढेर; इंस्पेक्टर घायल

    यह भी पढ़ें: 11 साल जेल में रहा, गैंग तैयार किए... युवा शूटरों के सहारे 'कग्गा' से बड़ा कुख्यात बनना चाहता था अरशद; पढ़ें पूरी क्राइम