Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU में दूसरी बार मधुमक्खियों के हमले में 25 घायल, पेट्रोल से डस्टबिन में आग लगाकर और कंबल ओढ़ाकर लोगों को बचाया

    Meerut News चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को दूसरे दिन भी मधुमक्खियों के हमले में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। एक दिन पहले ही मधुमक्खियों के हमले में एक रिटायर्ड जेई की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने वन विभाग की टीम बुलाई और रविवार सुबह उद्यान विभाग की टीम भेजकर छत्ते हटवाने का आश्वासन दिया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 23 Feb 2025 07:59 AM (IST)
    Hero Image
    Meerut News: चौधरी चरण सिंह विवि में मधुमक्खियों के हमले के बाद धुआं और कंबल पहने युवक।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को दूसरे दिन भी मधुमक्खियों के हमले में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अफरातफरी मच गई। लोग बदहवाश होकर भागने लगे, कई चोटिल हो गए। जैसे-तैसे कंबल ओढ़ाकर और धुंआ कर छात्रों-अभिभावकों, कर्मचारियों को मधुमक्खियों के डंक से बचाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार शाम को भी मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोला था, जिसमें एक रिटायर्ड जेई धर्मवीर शर्मा की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

    विश्वविद्यालय के कुलसचिव आवास के पास लगभग 20 फुट ऊंचे पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा है। शनिवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे से ही मुख्य गेट से आने-जाने वालों पर मधुमक्खियां लगातार हमला कर रही थीं। दोपहर एक से दो बजे के बीच इनका हमला ज्यादा बढ़ा तो परिसर में भगदड़ मच गई। चूंकि यह कर्मचारियों के भोजनावकाश का समय होता है और प्रशासनिक भवन में काम कराने वाले छात्र-अभिभावक भी बाहर आ गए।

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मधुमक्खियों से बचने के लिए आग के सामने चादर ओढ़े खड़ा युवक। सौ. प्रत्यक्षदर्शी

    घंटे भर भागदौड़ चलती रही

    मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए मुख्य गेट के पास भगदड़ की स्थिति बन गई। घंटेभर तक चीख-पुखार, भागदौड़ चलती रही। विश्वविद्यालय प्रशासन ने वन विभाग की टीम बुलाई। क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकांत के निर्देश पर पहुंची टीम ने फंसे छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को कंबल ओढ़ाकर बाहर निकाला।

    दूसरे दिन की घटना के बाद कुलसचिव ने डीएम व वन विभाग से मदद मांगी। डीएम ने रविवार सुबह उद्यान विभाग की टीम भेजकर छत्ते हटवाने का आश्वासन दिया है। तर्क है कि रविवार को छुट्टी रहेगी तो छत्ता हटाने से हमले का डर नहीं रहेगा। 

    वन विभाग की टीम पहुंची, धुएं से भगाने की कोशिश

    वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकांत ने बताया कि मधुमक्खियां वन्य जीव नहीं है। बावजूद इसके उन्हें सूचना मिली तो वह विश्वविद्यालय में पहृुंचे और फंसे हुए छात्र-छात्राओं को कंबल ओढ़ाकर बाहर निकाला। साथ ही धुआं करके मक्खियों को भगाया। उन्होंने बताया कि यह मधुमक्खी ढिंगारा प्रजाति की लग रही है। हालांकि उनका कहना है कि उन्हें प्रजाति के बारे में अधिक जानकारी नहीं है।

    दो कोबरा समेत 10 सांप निकले... एक कोठरी से सांपों के रेस्क्यू को पहुंची वन विभाग की टीम ​निकालते हुई हैरान

    Hathras Accident: हादसे में बाइक सवार तीन बहन-भाइयों सहित चार की मौत, जन्मदिन से एक दिन पहले दुनिया छोड़ गया शहजाद

    छात्रों ने की दो दिन की छुट्टी की मांग

    छात्र नेता शान मोहम्मद ने विश्वविद्यालय के कुलपति को एक प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि यूनिवर्सिटी में मधुमक्खी लगातार छात्रों पर हमला कर रही है। इसलिए छात्र कैंपस में आने से डर रहे हैं, इसलिए दो दिन की छुट्टी की जाए।