Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल पहले भी सुहेल गार्डन में हुई थीं छह हत्‍याएं, द‍िल दहला देने वाली हैं मेरठ की ये पांच वारदातें

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 04:05 PM (IST)

    मेरठ मे राजमिस्त्री उसकी पत्नी व तीन मासूम बच्चियों की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद राजमिस्त्री का शव चादर की गठरी में बांधकर बेड के पास फेंक दिया और पत्नी व तीन मासूम बच्चियों के शव बेड में बने बाक्स में डाल दिए। इस हत्‍याकांड ने 10 साल पहले सुहेल गार्डन में हुए हत्‍याकांड की यादें ताजा कर दी हैं।

    Hero Image
    मेरठ में हुईं द‍िल दहला देने वाली वारदातें।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही पर‍िवार के पांच सदस्‍यों की हत्‍या ने 10 साल पहले सुहेल गार्डन में हुए हत्‍याकांड की यादें ताजा कर दी हैं।  25 जनवरी 2015 को भी सुहेल गार्डन में एक परिवार के पांच लोगों समेत छह की हत्या हुई थी। इसमें रुखसाना उसकी तीन बेटियों रिमसा (17), चांदनी (8) खुशी (5) और बेटे सुहैब (10) के अलावा तथाकथित प्रेमी किठौर निवासी शाद की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुखसाना पत्नी नवेद पूर्व चेयरमैन शराफत अली की पुत्रवधू थी। इस हत्याकांड की जानकारी 26 जनवरी की सुबह हो पाई थी। पुलिस की जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था। इस हत्याकांड का पुलिस ने पंद्रह दिन में पर्दाफाश किया था। गुरुवार को एक परिवार के पांच लोगों की हत्या ने दस साल की घटना को ताजा कर दिया है। सुहेल गार्डन के लोग इस हत्याकांड के बाद उस घटना को भी याद करने लगे थे।

    सोतेले पिता ने कराई बेटी-सास की हत्या

    एक सितंबर 2022 को हस्तिनापुर में बैंक मैनेजर संदीप की गर्भवती पत्नी और पांच साल के बेटे की हत्या नोएडा में रहने वाले संदीप के बहनोई ने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर की थी। हत्यारोपित बहनोई को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। बैंक मैनेजर बनने के बाद संदीप ने अपने स्वजन और रिश्तेदार से किनारा कर लिया था।

    शास्त्रीनगर में चाकू से गोदकर नानी और नातिन की हत्या

    नौ सितंबर 2022 को शास्त्रीनगर के जी ब्‍लॉक में सेवानिवृत्त हेड कॉन्‍स्टेबल की पत्नी और उनकी नातिन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ोस के तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए 18 लाख रुपये बरामद किए थे। घर में 22 लाख रुपये और 20 लाख के जेवर सुरक्षित मिले थे, जो मृतका की बेटी और दामाद की गाड़ी में मौजूद थे।

    तीन बेटियों समेत मां ने अपना गला काटा, बच्ची की मौत

    11 दिसंबर 2019 को ब्रह्मपुरी के अंजुम पैलेस के पास खुशहाल नगर में अतीक की पत्नी असमा ने कैंची और ब्लेड से अपनी तीन बच्चियों के गले पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद खुद का भी गला काटा डाला। एक बच्ची की मौत हो गई। तीन को उपचार दिलाने के बाद बचा लिया गया था।

    आशिक ने किया था डबल मर्डर

    30 मई 2020 को टीपीनगर के शिवपुरम में एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने साथियों के साथ युवती के घर पर हमला बोल दिया। युवती और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर हत्या कर दी गई थी। परिवार के लोगों के दबाव में आकर प्रेमिका ने प्रेमी से किराना कर लिया था।

    यह भी पढ़ें: Meerut Murder: खौफनाक था मंजर... कातिलों की क्रूरता देख कांप उठा हर कोई; महिला पुलिसकर्मी करने लगी उल्‍ट‍ियां

    यह भी पढ़ें: Meerut Murder: नहीं पसीजा दिल... नन्हीं जिया का गला दबाया और आदीबा के सिर पर किए वार; बोरे में भरे शव