मऊ में आवारा कुत्ते ने बच्ची को काटकर किया जख्मी, 16 टांके लगाने की आई नौबत
मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के अरैला गांव में एक आवारा कुत्ते ने छह वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। खेल रही बच्ची को कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ाकर काटा जिससे उसके गर्दन पीठ और चेहरे पर गंभीर जख्म हुए। लोगों ने शोर मचाकर कुत्ते को भगाया और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया।
जागरण संवाददाता, करहां (मऊ)। रानीपुर थानांतर्गत अरैला गांव में खेल रही छह वर्षीय बच्ची को आवारा कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ाकर काटा और बुरी तरह जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद कुत्ते ने बच्ची को छोड़ा।
सूचना पाकर पहुंचे स्वजन घायल बच्ची को सीएचसी मुहम्मदाबाद गोहना ले गए। बच्ची के पिता के अनुसार वहां दवा इलाज व 16 टांके लगाने के बाद बच्ची को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया। चिकित्सक के निर्देश पर गुरुवार बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे एंटी सीरम का डोज लगवाया गया।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में जेल से छूटते ही रौनक अली ने फिर से हिंदू किशोरी का कर लिया अपहरण
सुहानी पुत्री रणधीर कन्नौजिया मंगलवार सायंकाल घर से कुछ दूर पांच-सात बच्चों के साथ खेल रही थी। इतने में एक आवारा कुत्ता आया और चकभीखा निवासी एक पांच वर्षीय बालक कन्हैया पुत्र हरेंद्र यादव को झपट्टा मारकर घायल कर दिया। डर के बारे खेल रही सुहानी चिल्लाई कि इतने में ही कुत्ते ने बालक को छोड़ बच्ची पर बुरी तरह हमला बोल दिया। उस समय आसपास किसी के नहीं होने के कारण कुत्ते ने सुहानी को कई बार दौड़ा-दौड़ाकर और पटक कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में दुर्गाकुंड इमामबाड़ा जमीन विवाद में नया मोड़, शिया सेंट्रल वफ्फ बोर्ड की जमीन होने का दावा
उसे गर्दन, पीठ, गले, चेहरे, सीने और बगल में अनेक जख्म हो गए। आसपास के लोंगो के शोर मचाने और स्वजन के पहुंचने पर बुरी तरह घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर संतोष कुमार यादव ने बताया कि दोनों बच्चे देर शाम अस्पताल लाए गए थे। उन्हें घाव की दवा इलाज व टांका आदि लगाकर एंटी रैबीज का डोज लगाया गया। साथ ही चेहरे के ज्यादा नजदीक घाव होने के कारण उन्हें एंटी सीरम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।