मऊ की डा. अनु यादव को एमएस आप्थल्मोलाजी में प्रदेश में द्वितीय स्थान, राज्यपाल ने किया सम्मानित
लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में डा. अनु यादव को एमएस आप्थल्मोलाजी में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान मिला। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें सिल्वर मेडल से सम्मानित किया। दोहरीघाट की रहने वाली डा. अनु ने आगरा से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और आंबेडकर नगर मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की।

जागरण संवाददाता, सूरजपुर (मऊ)। लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में डा. अनु यादव को एमएस आप्थल्मोलाजी (नेत्र विज्ञान) में प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से उन्हें सिल्वर मेडल से भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक व चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहे। डा. अनु, दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र के जमीन कुसुम्हा गांव की रहने वाली हैं।
यह भी पढ़ें : रामगुलाम परिवार का बिहार के हरिगांव से मारीशस के प्रधानमंत्री तक सफर, मारीशस की आजादी में है विशेष योगदान
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आगरा से प्राप्त की। इसके बाद इन्होंने आंबेडकर नगर मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की और फिर प्रतिष्ठित सीतापुर आई हास्पिटल से एमएस आप्थल्मोलाजी की पढ़ाई पूरी की। वर्तमान में वह मेडिकल कालेज लखनऊ में अपनी चिकित्सकीय सेवाएं दे रही हैं।
डा. अनु ने बताया कि यह मेरे जीवन का एक गौरवशाली क्षण है। गुरुओं के आशीर्वाद, परिवार के समर्थन और संस्थान के मार्गदर्शन से यह संभव हुआ। यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी का है जिन्होंने हर मोड़ पर मेरा साथ दिया। इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। ग्राम प्रधान रमेश यादव, रामबचन यादव, चंद्रशेखर यादव, लालजी यादव, जगदीश यादव, तथा उदयभान यादव सहित कई लोगों ने उन्हें को बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।