Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मथुरा में शादी समारोह में शराब पीने के दौरान झगड़ा, दोस्त की गोली मारकर हत्या, दो आरोपित पुलिस ने पकड़े

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 23 May 2023 07:12 AM (IST)

    Mathura Crime News शराब पीने में झगड़ा साथी की कनपटी पर तमंचा सटा मारी गोली। तरौली से शेरगढ़ के स्यारहा में बरात में गए थे तीन साथी। मृतक के भाई ने लि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Mathura Crime News:मथुरा में शादी समारोह में शराब पीने के दौरान झगड़ा, दोस्त की गोली मारकर हत्या

    मथुरा-जागरण टीम। मथुरा में कोतवाली छाता के गांव तरौली से आई बरात में तीन दोस्तों के बीच शराब पीने के दौरान झगड़ा हो गया। एक साथी ने दूसरे की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। मौके पर ही साथी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मृतक के भाई ने दो नामजद समेत तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा

    तरौली से शिवसिंह के पुत्र जगवीर की बरात रविवार को शेरगढ़ के स्यारहा गांव गई थी। इसमें नौगांव से प्रदीप, विजय और देवेंद्र भी बराती के रूप में गए थे। रात साढ़े 12 बजे तीनों स्यारहा गांव के लड़की पक्ष के राजाराम की छत पर बैठे थे। एसपी देहात ने बताया कि यहां शराब पीने के दौरान प्रदीप और देवेंद्र उर्फ कान्हा में झगड़ा हो गया। इस पर कनपटी से तमंचा सटाकर प्रदीप ने कान्हा को गोली मार दी।

    बरात की अगवानी हो रही थी

    कान्हा को निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त बरात की अगवानी हो रही थी। शोर सुनकर गांव के अन्य लोग भी आ गए। ग्रामीणों ने प्रदीप और विजय को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को दोनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतक के भाई शिवकुमार ने प्रदीप व विजय तथा एक अन्य के विरुद्ध भाई की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।