Instagram Reels Craze: सफारी के बोनट पर लहंगा पहनकर बैठी दुल्हन, इंस्टा पर वीडियो वायरल हुआ तो कट गया चालान
Instagram Reels Craze- इंटरनेट मीडिया पर ख्याति पाने के लिए ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाना एक युवती और उसके ड्राइवर को महंगा पड़ गया है। इंटरनेट मीडिया पर युवती का वीडियो प्रसारित हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू की।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता: इंटरनेट मीडिया पर ख्याति पाने के लिए ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाना एक युवती और उसके ड्राइवर को महंगा पड़ गया है। इंटरनेट मीडिया पर युवती का वीडियो प्रसारित हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद चौकी प्रभारी धरना स्थल अमित सिंह ने 17 हजार रुपये का चालान काटा। ट्रैफिक पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
बताया गया है कि अल्लापुर निवासी वर्णिका चौधरी नामक युवती का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। वह इंस्टाग्राम के लिए ही रील्स बनाती है। पुलिस के मुताबिक, 16 मई को वर्णिका ने सिविल लाइंस स्थित पत्थर गिरजाघर के पास सफेद रंग की सफारी कार की बोनट पर दुल्हन के लिबास में बैठकर रील्स बनवाया था।
इससे पहले कंपनी बाग के पास स्कूटी चलाकर रील्स बनाया, मगर इस दौरान ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया। शनिवार को कार और स्कूटी का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि सफारी कार का रजिस्ट्रेशन शंकरगढ़ निवासी मिथलेश सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार को सौरभ सिंह चला रहा था। सफारी कार पर बैठकर नियम का उल्लंघन करने पर साढ़े 15 हजार और बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर डेढ़ हजार रुपये का चालान किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।