Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: शादी की खरीदारी कर लौटते युवक की हादसे में मौत, भाई-बहन घायल

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 03:38 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक दुखद घटना घटी। शादी की खरीदारी कर लौट रहे जतिन परिहार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसके भाई और बहन गंभीर रूप ...और पढ़ें

    Hero Image

    फरवरी में होनी थी युवक की शादी. Concept Photo

    संवाद सूत्र, बलदेव । एक गांव में उस समय खुशियां मातम में बदल गईं, जब फरवरी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। युवक छोटे भाई और बहन के साथ अपनी शादी की खरीदारी करके आगरा से लौट रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलदेव थाना क्षेत्र के बरौली गढ़ी मंगली निवासी नरेंद्र सिंह परिहार के बेटे जतिन परिहार, भाई जयंत और बहन मोहिनी के साथ बाइक पर सवार होकर बुधवार को शादी का सामान खरीदने आगरा गए थे। घर लौटते समय रात आठ बजे कैलाश रोड पर गांव सराय के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने जतिन परिहार को मृत घोषित कर दिया। वहीं जयंत और बहन मोहिनी की हालत गंभीर बनी है। टक्कर मारने वाली दूसरी बाइक का चालक भी घायल हुआ है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना में युवक की मृत्यु की खबर सुनते ही स्वजन और गांव में कोहराम मच गया।

    फरवरी में जतिन की होने वाली शादी की धूमधाम से तैयारियां चल रही थीं, लेकिन एक ही पल में सारा उल्लास शोक में बदल गया। बलदेव थाना प्रभारी रंजना सचान ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- मथुरा के गांवों में Cyber Crime की पाठशाला, कमीशन लेकर नौजवानों को दे रहे ठगी की ट्रेनिंग

    यह भी पढ़ें- मथुरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, एक को लगी गोली