Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: मथुरा में कड़ाके की ठंड ने ठिठुराया, पारा 9 डिग्री पहुंचने से बढ़ी सर्दी; जल्द बारिश के आसार

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 09:20 AM (IST)

    Weather Update Mathura Latest News यूपी का मौसम बदल रहा है। नवंबर के महीने में ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गर्म कपड़ों का बाजार तेजी पकड़ रहा है। मथुरा में दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हो रही है। वहीं रात में ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट आ रही है। बसों से सफर करने वाले ठंड में ठिठुर रहे हैं।

    Hero Image
    Weather Update: सुबह हल्के कोहरे में हाईवे पर चलते वाहन। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, मथुरा। तीन दिन से धुंध-कोहरा छाए रहने से लगातार पारा गिर रहा है। शीत हवा भी ठंड को और भड़का रही है। गुरुवार को दिन में पारा तीन पायदान लुढ़क कर नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लोगों को ठंड का अहसास होता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलमारी-बक्सों से निकाले गए स्वेटर अब बदन पर दिखाई दे रहे हैं। रात्रि में तो ठंड असहनीय सी हो रही है। सर्वाधिक दिक्कत रात्रि में सफर करने वालों को हो रही है। आने वाले दिनों में वर्षा की आशंका जताई जा रही है। इसी के साथ ठंड के तेवर आक्रामक होने की संभावना है।

    तीन दिन पहले न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस था। सोमवार को घना कोहरा छाने के साथ ही पारा गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शीत हवा ने भी ठंड को बढ़ाया। इसके बाद से हर दिन पारा लुढ़क रहा है।

    रात के तापमान में भारी गिरावट

    फरह मौसम स्टेशन के अनुसार, बुधवार रात पारा 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात्रि में सिहरन सी छूटती रही। गुरुवार की सुबह न्यूनतम तापमान तीन पायदान लुढ़क कर नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिनभर सूर्य देव और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। सूर्य निकले, लेकिन तेज नजर नहीं आया। इन दिनों सर्वाधिक ठंड का अहसास सुबह और रात्रि में हो रहा है।

    सफर करने वालों को भारी परेशानी

    सफर करने वाले लोगों को तो ठंड तीर की तरह चुभने लगी है। तमाम लोग रात्रि में गर्म कपड़ों एवं लोई से लैस दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद भी ठंड परेशानी बढ़ा रही है। राहों पर छाने वाली धुंध व कोहरा के कारण लोग देरी से गंतव्य को पहुंच रहे हैं। ठंडक बढ़ने के साथ ही बक्सों व अलमारी में रखे गर्म कपड़े बाहर निकल आए हैं। दिन में भी लोग हाफ जैकेट, विंड चीटर एवं स्वेटर पहने नजर आए। सुबह और रात्रि में तो लोग मफलर व टोपा लगाए दिखाई दे रहे हैं।

    मौसम के अनुसार, आने वाले दिनों में वर्षा की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में ठंड के तेवर और तीखे होने की संभावना है।

    गर्म कपड़ों की खरीदारी तेज

    मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है। विभिन्न दुकानों पर स्वेटर, जैकेट आदि की विभिन्न वैरायटी उपलब्ध हैं। लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है। मंडी चौराहा, एसबीआइ चौराहा से सौंख अड्डा, तिब्बत बाजार, होली गेट बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: कोहरे ने यूपी में लगाया रफ्तार पर ब्रेक, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बदले गति के मानक

    ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: गर्मी-सर्दी की आंख मिचौली करेगी बीमार, 3 दिन बाद फिर मौसम बदलने के आसार

    बच्चों के प्रति बरतें सावधानी

    ठंड से सर्वाधिक असर बच्चों एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. सिद्धार्थ धनगर का कहना है कि सर्द मौसम में बच्चों एवं बुजुर्गों को सावधानी से रखने की जरूरत है। सर्दी, जुकाम व बुखार की बीमारी घेर सकती है। बुखार आने की शिकायत पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लें।