Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोहली कर रहे देश सेवा...', प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे Virat-Anushka; हार-जीत के सवाल पर दिया ये जवाब

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 03:35 PM (IST)

    क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शुक्रवार की सुबह संत प्रेमानंद जी से म‍िलने उनके आश्रम पहुंचे। उनसे आशीर्वाद ल‍िया। इस दाैरान संत प्रेमानंद जी ने कहा क‍ि विराट कोहली भी उनकी तरह ही बड़े साधक हैं। हमें भगवान ने धर्म की साधना के लिए चुना है। जबकि विराट कोहली क्रिकेट में कड़ी साधना के जरिए देशभर की खुशी का कारण बनते हैं।

    Hero Image
    प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने उनके शरण पहुंचे व‍िराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की अटकलों के बीच क्र‍िकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) और दोनों बच्‍चों वाम‍िका और अहान के साथ प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने गुरु जी को दंडवत प्रणाम क‍िया। गुरु जी ने उन्‍हें आशीर्वाद के रूप में अंगवस्त्र भी उपहार में दिए। साथ ही व‍िरुष्का की बेटी को बरसाने की चुनरी भी दी। कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में खत्‍म हुई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है क‍ि व‍िराट टेस्‍ट से संन्‍यास का एलान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virushka ने जब गुरु जी को प्रणाम क‍िया तो महाराज जी ने उनसे उनका हालचाल भी पूछा। इस दौरान एक्‍ट्रेस अनुष्‍का ने महाराज जी से कहा क‍ि पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे। मुझे लगा कि पूछ लूंगी पर जितने लोग बैठे थे उन्‍होंने वह सवाल पूछ लिए। इस पर महाराज जी कहते हैं कि श्री जी (राधा रानी) सारी व्‍यवस्‍थाएं कर देती हैं।

    एक-एक बच्‍चे को म‍िलती है खुशी

    उन्‍होंने कहा क‍ि हम साधना करके लोगों को प्रसन्‍नता दे रहे हैं और व‍िराट अपने खेल से पूरे देश को खुशी दे रहे हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि अगर व‍िराट जीतते हैं तो पूरे भारत में पटाखे फोड़े जाते हैं और जश्‍न मनाया जाता है। इनके खेल से दुन‍िया के एक-एक बच्‍चे को खुशी म‍िलती है। ये व‍िराट कोहली की एक तरह से पूजा ही है।

    Image Credit- X

    यह भी पढ़ें: संन्‍यास की खबरों के बीच 'संन्‍यासी' की शरण में पहुंचे Virat Kohli, वाइफ अनुष्‍का शर्मा ने पूछ लिया बड़ा सवाल- Video

    अभ्‍यास में न हो कोई कमी

    गुरु जी ने व‍िराट से कहा क‍ि आपको अपने अभ्‍यास पर न‍िरंतर ध्‍यान देना चाह‍ि‍ए। इसमें कोई कमी न हो। बीच-बीच में ईष्‍ट के नाम का स्‍मरण कर लेना चाह‍िए। आपके ल‍िए यही पूजा है। क्‍योंकि कर्म ही पूजा है। उन्‍होंने कहा क‍ि अगर हम अपने-अपने लक्ष्‍य को दृढ़ता से न‍िभाएं तो हम अपनी जगह उन्‍नत‍ि को प्राप्‍त होंगे। उन्‍होंने व‍िराट के खेल को पूजा बताया। कहा क‍ि पूजा का मतलब स‍िर्फ परमात्‍मा के आगे घूमना नहीं है, बल्कि नेक कर्म ही असली पूजा है। अपने लक्ष्‍य को हास‍िल करना भी पूजा है।

    Image Credit- X

    भगवान ने व‍िराट को दी है खेल सेवा

    भगवान ने व‍िराट को खेल सेवा दी है। ये अपने खेल से पूरी दुन‍िया को खुशी पहुंचा रहे हैं और नाम जप कर रहे हैं तो ये पूजा ही है। व‍िराट की ओर से सवाल क‍िया गया क‍ि कभी सफलता म‍िलती है तो कभी असफलता का सामना करना पड़ता है। इस पर गुरु जी ने गीता के श्‍लोक 'सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ। ततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि' से व‍िराट को समझाया कि‍ अभ्‍यास की कमी न होने पर भी प्रारब्‍ध हमें फेल कर देता है। जीत हार तो जीवन का ह‍िस्‍सा है।

    असफलता पर धैर्य रखें

    उन्‍होंने कहा क‍ि अभ्‍यास और प्रारब्‍ध दोनों अच्‍छे हैं तो जीत आपकी ही होनी है। असफलता को कैसे मैनेज करने के सवाल पर महाराज जी ने कहा क‍ि ऐसे समय में धैर्य रखने की आवश्‍यकता होती है। प्रभु का च‍िंतन करना होता है। ये कठ‍िन है लेक‍िन असफलता को गले लगाकर मुस्‍कुरा कर आगे बढ़ना चाह‍िए। आपको इतनी ह‍िम्‍मत म‍िलेगी क‍ि आगे आपकी जीत न‍िश्चित है।

    Image Credit- X

    अनुष्‍का ने पूछा प्रेम भक्‍त‍ि का मार्ग 

    अनुष्‍का ने प्रेम भक्ति के बारे में पूछा तो गुरु जी ने कहा क‍ि इतना आगे बढ़ने के बाद भी कोई प्रेम भक्‍त‍ि से नहीं जुड़ना चाहता लेक‍िन आप में ये गुण है जो बहुत अच्‍छा है। उन्‍होंने अनुष्‍का से कहा क‍ि आपकी भक्‍त‍ि का असर व‍िराट पर जरूर पड़ेगा। इस पर अनुष्‍का कहती हैं क‍ि भक्‍त‍ि से बढ़कर कुछ भी नहीं है। गुरु जी ने कहा क‍ि अगर आप भक्‍त‍ि में रम जाएंगे तो ज‍िंदगी के हर खेल को आसानी से जीत पाएंगे।

    Image Credit- X

    ईष्‍ट देव का नाम जप करना अन‍िवार्य

    गुरु जी ने व‍िरुष्‍का से कहा क‍ि प्रेम भक्‍ति‍ में रमने के ल‍िए नाम जप करना अन‍िवार्य है। आप सोते-जागते और उठते-बैठते अपने ईष्‍ट देव का नाम जप करें। इससे आपके सारे ब‍िगड़े काम बनेंगे। आप भगवान के भरोसे रहो और प्रेम भावना बनाए रखो। सब कुछ हासि‍ल होगा।

    यह भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: श्रीराधा पर कथावाचक ने की विवादित टिप्पणी, नाराज हुए संत प्रेमानंद महाराज ने कर दिया चैलेंज