संन्यास की खबरों के बीच 'संन्यासी' की शरण में पहुंचे Virat Kohli, वाइफ अनुष्का शर्मा ने पूछ लिया बड़ा सवाल- Video
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चे वामिका-अहान भी थे। कोहली का यह वीडियो अब सोशल मीडिया छाया हुआ है। हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 190 रन बनाए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अटकलों के बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चे वामिका-अकाय भी नजर आए।
कोहली का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में अटकलें तेज हो गई हैं कि कोहली टेस्ट से संन्यास का एलान कर सकते हैं।
विराट-अनुष्का ने किया दंडवत प्रणाम
वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले विराट- अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज को दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद महाराज ने दोनों का हाल-चाल पूछा। अनुष्का ने महाराज जी से कहा, पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे। मुझे लगा कि पूछ लूंगी पर जितने लोग बैठे थे उन्होंने वह सवाल पूछ लिए। महाराज जी ने कहा कि हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं और ये एक खेल से पूरे देश को प्रसन्नता दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ICC Rankings में Jasprit Bumrah ने रचा कीर्तिमान, पंत ने टॉप-10 में बनाई जगह तो रोहित-कोहली को हुआ तगड़ा नुकसान
Virat Kohli और Anushka Sharma की पूज्य महाराज जी से क्या वार्ता हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/WyKxChE8mC
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) January 10, 2025
विराट कोहली ने बनाया थे 190 रन
हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने 5 मैच की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए थे। इसमें एक शतक भी शामिल था। इस दौरान उनकी औसत 23.75 की और स्ट्राइक रेट 47.98 की रही थी। पूरे टूर्नामेंट में विराट ने 15 चौके और 2 छक्के लगाए थे। ऐसे में विराट कोहली की काफी आलोचना भी हो रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ नजर आ सकते विराट कोहली
टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके विराट कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 3 मैचों की इस सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा।
IND vs ENG वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे : 6 फरवरी- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
- दूसरा वनडे : 9 फरवरी- बाराबती स्टेडियम, कटक
- तीसरा वनडे : 12 फरवरी- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
ये भी पढ़ें: 'अगर कोहली टेस्ट से संन्यास ले लें तो?...', भारतीय टीम की भलाई के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया शानदार सुझाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।