'अगर कोहली टेस्ट से संन्यास ले लें तो?...', भारतीय टीम की भलाई के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया शानदार सुझाव
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने विराट कोहली का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो भारतीय टीम को बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह किसी टीम के कप्तान होते तो वह विराट कोहली को अपनी टीम में हर हाल में शामिल करते। क्लार्क ने कोहली को सचिन से अलग खिलाड़ी बताया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि अगर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो इससे भारत को ही नुकसान होगा। कोहली 2020 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। उनके आंकड़े लगातार गिरते जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली ने पांच मैच (9 पारियों) में 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए, जिसमें उनके नाम एक ही शतक शामिल है।
पर्थ में पहले टेस्ट में नाबाद शतक लगाने के बाद कोहली की ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी का ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने फायदा उठाया। वह लगातार ऑफ स्टंप की गेंदों पर आउट हुए। नतीजतन, पूर्व भारतीय कप्तान अगली सात पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके। उनके खराब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट फैंस और विषेशज्ञों के बीच कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बारे में व्यापक चर्चा हुई है।
क्लार्क ने कोहली का किया समर्थन
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क नहीं चाहते कि कोहली संन्यास लें और उन्होंने कहा कि अगर वह उनकी टीम में होते, तो वह उन्हें बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करें। क्लार्क ने कोहली के खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका समर्थन करते हुए कहा कि अगर कोहली रिटायरमेंट लेते हैं तो यह भारत के हित में नहीं होगा।
'विराट कोहली के लिए लड़ जाता'
क्लार्क ने अपने 'बियॉन्ड23 क्रिकेट' पॉडकास्ट पर कहा, यह विराट कोहली है! यह लड़का कल दोहरा शतक बना सकता है। वह इतना अच्छा खिलाड़ी है। यह लड़का खेल सकता है, उसे तब तक खेलना चाहिए जब तक वह थक न जाए। अगर वह अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेता है, तो केवल एक टीम को नुकसान होगा, वह है भारत। अगर मैं किसी भी टीम का कप्तान होता जिसमें विराट कोहली होते, भले ही मुझे पता है कि उन्होंने उतने रन नहीं बनाए जितने उन्हें बनाने चाहिए थे, मैं उन्हें अपनी टीम में बनाए रखने के लिए लड़ता।
इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए आ सकते हैं नजर
बता दें कि विराट कोहली जून में इंग्लैंड दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। यह देखना अभी बाकी है कि क्या स्टार बल्लेबाज दौरे से पहले अपनी खराब फॉर्म के कारण संन्यास ले लेते हैं या फिर अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने के लिए अपनी कमजोरी को सुधारने पर काम करते हैं। गौरतलब हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के लिए भारतीय टीम शुरुआत करेगी।
यह भी पढ़ें- 'Gambhir अभी उस स्टेज तक नहीं पहुंचे कि कोहली को...', खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat को मिला पूर्व भारतीय क्रिकेटर का साथ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।