दो युवक होंगे 25 हजार रुपये से सम्मानित: यमुना एक्सप्रेसवे हादसे के घायलों की मदद के लिए नेक नागरिक अवार्ड
मथुरा के दो युवकों को 25 हजार रुपये और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जा रहा है। इससे युवाओं ...और पढ़ें

मथुरा के दो युवकों को मिलेगा सम्मान।
जागरण संवाददाता, मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में 100 घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाने व मृतकों के अवशेष उठाने में मदद करने वाले दो युवकों को पुलिस प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। 26 जनवरी को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर दोनों युवकों के नाम पीएमओ भी सम्मानित करने के लिए भेजे जाएंगे।
एक्सप्रेसवे हादसे में की थी घायलों की मदद, एंबुलेंस तक पहुंचाया था
यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया था। इसमें 11 वाहन आपस में टकरा गए थे। आठ बसें व एक कार जलकर खाक हो गईं। हादसे को देख सर्विस रोड पर दौड़ लगा रहे बलदेव के गांव हथकोली निवासी योगेश सिकरवार और आगई निवासी भूरा ने पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए 100 घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाया। साथ ही जले हुए वाहनों से मृतकों के अवशेष भी निकाले थे।
यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में अब तक 18 की मौत, अभी तक सिर्फ तीन की हो पाई पहचान
यह भी पढ़ें- Yamuna Expressway हादसे में एक और घायल ने तोड़ा दम, छोटी बेटी की गोद भराई कर जा रहे थे दिल्ली; मृतक संख्या हुई 19
दोनों युवकों ने किया साहसी कार्य
दोनों युवकों के साहसी कार्य को देख पुलिस प्रशासन की ओर से दोनों को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर नेक नागरिक अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय से सम्मानित करने के लिए प्रस्ताव भेजे जाएंगे। भूरा ने बताया कि वह होमगार्ड में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है। 16 दिसंबर को उसे होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन भरने जाना था, लेकिन हादसे के कारण वह आवेदन नहीं कर सका।
एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि दोनों युवकों के नाम नेक नागरिक अवार्ड के लिए शासन को भेजे गए हैं। इसके बाद 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।