मथुरा में दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत; पांच बुरी तरह घायल
मथुरा के छाता क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली-आगरा हाईवे पर हुए इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉला को ओवरटेक करते समय दो बाइक सवारों को रौंद दिया। मृतकों की पहचान राहुल और विकास के रूप में हुई है।
जागरण संवाददाता, मथुरा। मथुरा के थाना छाता क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मृत्यु हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा दिल्ली-आगरा हाईवे पर साढ़े पांच बजे के आसपास अकबरपुर फ्लाईओवर के पास सुच्चा ढाबा के नजदीक हुआ।
तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉला को ओवरटेक करते समय दो बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब कार सवार परिवार अपनी धार्मिक यात्रा के लिए जा रहे थे।
दिल्ली से आगरा जा रही थी तेज रफ्तार कार
स्थानीय पुलिस के अनुसार, दिल्ली से आगरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉला को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों की पहचान राहुल, निवासी मंडी चौराहा मथुरा और विकास, निवासी सिकंदरा आगरा के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें- Accident On Expressway: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, आगरा के दो युवकों की मौत
कार सवार धार्मिक यात्रा के लिए जा रहे थे
हादसे में कार सवार लोग भी घायल हो गए। कार सवार सभी लोग गुरूग्राम के निवासी थे और वे वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। दुर्घटना में कार सवार नीरज भाटिया (गुरूग्राम सेक्टर-17), उनकी पत्नी स्मृति भाटिया, बेटी नायाशा भाटिया, प्रिया भाटिया और बेटा संजू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी
केडी चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा- तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन यह स्पष्ट है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से यह हादसा हुआ।
इसे भी पढ़ें- 'दूधवाला रोज घर आकर मां के साथ...', 17 साल के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम; पुलिस के सामने बताई ऐसी बातें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।