Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दूधवाला रोज घर आकर मां के साथ...', 17 साल के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम; पुल‍ि‍स के सामने बताई ऐसी बातें

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 09:43 AM (IST)

    मथुरा में पुल‍िस ने 16 नवंबर को दूधिया पंकज की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा क‍िया है। पंजक की हत्‍या 17 वर्ष के किशोर ने कुल्हाड़ी से काटकर की थी। पुल‍िस ने साक्ष्य जुटाए और किशोर को दबोच लिया। क‍िशोर ने बताया क‍ि उसकी मां से पंकज के अवैध संबंध हो गए। वह मां से अश्लील हरकतें करता था जो उसे अच्छी नहीं लगती थीं।

    Hero Image
    दूधवाले से मह‍िला के हो गए थे अवैध संबंध।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, महावन। कारब-सिहोरा रोड पर 16 नवंबर को दूधिया पंकज की हत्या 17 वर्ष के किशोर ने कुल्हाड़ी से काटकर की थी। तीन दिन बाद पुलिस ने हत्याकांड से पर्दा उठाया। मां से अवैध संबंध पर किशोर का खून खौला। पहले दूधिया के साथ बैठकर शराब पी और फिर नशे में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने 25 किलोमीटर दूर तक 250 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साक्ष्य जुटाए और किशोर को दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया, हाथरस के थाना मुरसान के गांव करील निवासी पंकज राया में धनुआगढ़ी अपने मामा देवेंद्र उर्फ भोला प्रधान के घर पर बचपन से रहते थे। वह घरों में जाकर पशुओं का दूध निकालने और बेचने का कार्य करते थे। 16 नवंबर शाम पांच बजे कारब-सिहोरा रोड पर पंकज का शव बरामद हुआ। मौके से पुलिस को एक कुल्हाड़ी मिली।

    धनुआगढ़ी के प्रधान भोला ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। वारदात के राजफाश के लिए चार टीमें गठित की गईं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और खून लगे कपड़े बरामद हुए।

    भैंस का दूध न‍िकालने घर आता था पंकज

    पूछताछ में उसने बताया, पंकज उसके घर में भैंस व गाय का दूध निकालने आता था। प्रतिदिन करीब 70 से 80 लीटर दूध निकालकर देता था। उसकी मां से पंकज के अवैध संबंध हो गए। वह मां से अश्लील हरकतें व बात करता था, जो उसे अच्छी नहीं लगती थीं। पंकज की हरकतें देख किशोर ने उसे मना किया, लेकिन वह नहीं माना।

    कुल्हाड़ी से हमलाकर की हत्या

    सीओ महावन भूषण वर्मा ने बताया, इसी बात को लेकर किशोर अपने अंदर कुंठा महसूस करने लगा। समाज में अपने परिवार की छवि धूमिल होने से बचाने के लिए आवेश में आ गया। 16 नवंबर को किशोर घर से खेत जाने की कहकर निकला था। कुल्हाड़ी को उसने बाइक में छिपा लिया। शाम को दूधिया पंकज को फोन करके साथ में दारू पीने को बुलाया। मथुरा से दूध देकर लौटे गोपाल और किशोर दोनों गोपालबाग के पास मिले। यहां पर दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी। इसके बाद दोनों गांव को निकले। कारब-सिहोरा रोड पर किशोर ने पंकज को पेशाब करने के लिए रोका। यहां पेशाब करते समय पंकज पर कुल्हाड़ी से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के दूसरे दिन किशोर ने अपने सिर के बाल घुटवा लिए थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर खून लगे कपड़े, बाइक आदि बरामद किए हैं।

    विरोधियों को फंसाने के लिए प्रधान लगाते रहे आरोप

    भांजे पंकज की हत्या को लेकर प्रधान भोला चुनावी रंजिश बताते हुए विरोधियों पर आरोप लगाते रहे। वारदात को लेकर पुलिस ने मथुरा से राया तक 25 किलोमीटर में 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें दूधिए पंकज के साथ किशोर दूसरी बाइक में साथ में चलता दिखाई दिया। गोपाल बाग के पास दोनों एक घंटे के लिए गायब हो गए। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने विरोधियों की जगह किशोर से पूछताछ की।

    सीसीटीवी व सीडीआर से मिले सुराग

    16 नवंबर को दूधिया पंकज का ब्लाइंड मर्डर का राजफाश करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। वारदात के दूसरे दिन 17 नवंबर को ग्रामीणों ने राया-बलदेव मार्ग पर शव रखकर डेढ़ घंटे तक जाम लगाया था। सीओ महावन भूषण वर्मा ने ग्रामीणों को दिन में वारदात के राजफाश का आश्वासन देकर शांत कराया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने किशोर की सीडीआर खंगाली। इसमें उसकी लोकेशन घटनास्थल पर मिली। साथ ही फोन की डायलिंग में भी पंकज का नंबर मिला।

    यह भी पढ़ें: नकली ग्राहक बनकर महिला अफसर अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचीं, हरियाणा की टीम ने फरह में पकड़ा लिंग परीक्षण