Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Mandir: बांकेबिहारी मंदिर में इस दिन गुलाल खेलकर ठाकुरजी करेंगे होली का आगाज, खुलेगा शाहजी मंदिर का कमरा

    Updated: Mon, 12 Feb 2024 10:32 AM (IST)

    Holi 2024 Banke Bihari Mandir News होली के उत्सव का नाम आते ही लोगों की उमंग हिलोरें मारने लगती हैं। वसंत पंचमी पर ठाकुर बांकेबिहारी करेंगे ब्रज में होली का आगाज। इस दिन सेवायत श्रद्धालुओं पर गुलाल की बरसात कर उत्सव की शुरुआत करते हैं। ब्रज में होली का उत्सव मनाने के लिए देश विदेश से भक्त उत्साहित रहते हैं।

    Hero Image
    Mathura News: वसंत पंचमी पर ठाकुर बांकेबिहारी करेंगे ब्रज में होली का आगाज

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। वसंत पंचमी 14 फरवरी को ठाकुर बांकेबिहारीजी भक्तों संग होली खेलकर ब्रज में चालीस दिवसीय होली की शुरुआत करेंगे। ब्रज में इसी दिन से होली की शुरुआत होगी। उसके बाद ठाकुरजी को गुलाल का फेंटा बांध गाल पर गुलाल लगाकर ही भक्तों को दर्शन देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसंत पंचमी पर ठाकुर बांकेबिहारी भक्तों संग होली खेल ब्रज में होली का आगाज करेंगे। मंदिर में शृंगार आरती के समय गुलाल उड़ाकर ठाकुरजी का प्रतिनिधित्व करते हुए सेवायत होली की शुरुआत करेंगे। ऐसे में मंदिर में प्रवेश करते ही आराध्य के प्रसादी रंग के एक-एक कण में सराबोर होने को उत्साहित श्रद्धालु देश दुनिया से वृंदावन में डेरा डालेंगे।

    ठाकुर बांकेबिहारी संग होली का आनंद लेने के लिए देश दुनिया के लाखों श्रद्धालु सालभर तक इंतजार करते हैं। बसंत पंचमी के दिन मंदिर में अबीर गुलाल की बरसात में सराबोर होने को श्रद्धालुओं ने अभी से मन बना लिया है।

    शाहजी मंदिर का कमरा करता आकर्षित

    वसंत पंचमी पर शाहजी मंदिर में खुलने वाले वसंती कमरे में विराजमान होकर ठाकुरजी ने भक्तों को दर्शन देंगे, तो अद्भुत और आकर्षक बसंती कमरा भक्तों को मुग्ध करता नजर आएगा।

    ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बस में घुसी कार, पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत

    मंदिर के स्वामी प्रशांत शाह ने बताया 14 फरवरी को सुबह 10 से 12.30 बजे व शाम 6 बजे से वसंती कमरा खुलेगा। इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया है। दूसरे दिन 15 फरवरी को शाम 6 बजे से वसंती कमरे में भगवान दर्शन देंगे। 

    ये भी पढ़ेंः पत्नी बोली ‘मुझे जहर दे दो या फिर इनके साथ भेजो’ पति बोला सब्जी लाता हूं पर नहीं बनाती, थाने में महिला पुलिसकर्मी रह गईं दंग