Mathura News: आर्थिक तंगी से परेशान टेंपो चालक ने पत्नी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र के नरहौली पुल के पास रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मथुरा। हाईवे थाना के नरहौली पुल के समीप रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह सात बजे मिले युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव की पुलिस ने देर शाम पहचान कर ली है। मृतक पति-पत्नी हैं। आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे थे। इसको लेकर रक्षाबंधन पर्व के दिन बच्चों को सुलाकर रात नौ बजे घर से निकले और ट्रैक पर आकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
हाईवे थाना क्षेत्र के नरहौली पुल के पास रविवार सुबह सात बजे कुछ लोग टहलने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर गए थे। तभी उन्होंने पुल के पास युवक और युवती के शव देखे। दोनों के शरीर क्षत-विक्षत हालत में थे। युवक के दाहिने हाथ पर नेम सिंह लिखा हुआ है। दोनों के पास से कोई पहचान पत्र, मोबाइल फोन या अन्य दस्तावेज नहीं मिले हैं। इससे उनकी पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने उनके फोटो आसपास के थानों के साथ इंटरनेट मीडिया में प्रसारित किए। रात साढ़े आठ बजे स्वजन थाने पहुंचे।
कपड़ों से पहचान
पुलिस उनको लेकर मोर्चरी पहुंची, जहां कपड़ों से उनकी पहचान हाईवे थाना क्षेत्र के इंद्रपुरम कालोनी के नेम सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका के रूप में की। हाईवे थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया मृतक मूलरूप से जैंत गांव के रहने वाले थे। हाईवे के इंद्रपुरम कालोनी में निजी मकान बनवाकर कई वर्षों से रह रहे थे।
नेम सिंह टेंपो चलाते थे। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इससे परेशान होकर वह शनिवार रात ढाई वर्ष और 10 माह के बेटे को सुलाकर घर से रात नौ बजे निकले थे। इसी कालोनी में नेम सिंह की पास में ससुराल है। घर में माता-पिता व दो भाइयों से ससुराल जाने की कहकर निकले थे। इसके बाद रेलवे ट्रैक जाकर आत्महत्या कर ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।