Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saint Premanand: किसी के हाथों में आरती की थाली तो कोई सजा रहा रंगोली, जब हुई ये घाेषणा तब फिर मायूस हुए भक्त

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 11:08 AM (IST)

    Saint Premananda Maharaj News प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी जो राधा नाम के गुणगान के लिए जाने जाते हैं अस्वस्थ होने के कारण चार दिनों से पदयात्रा पर नहीं जा रहे हैं। भक्तों को उनके दर्शन का बेसब्री से इंतजार रहता है और वे रंगोली सजाकर आरती की थाली लेकर नाम संकीर्तन करते हैं। पदयात्रा रद्द होने की घोषणा से हजारों भक्तों की आंखों में निराशा के आंसू आ जाते हैं।

    Hero Image
    Saint Premanand: वृंदावन के संत हैं संत प्रेमानंद महाराज।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। अपने प्रवचनों में राधानाम का गुणगान कर दुनियाभर में प्रसिद्धि पाने वाली संत प्रेमानंद इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं। यही कारण है चार दिन से रात्रिकालीन पदयात्रा में नहीं निकल रहे। जबकि संत प्रेमानंद के रात्रिकालीन पदयात्रा में दर्शन को भक्तों की भीड़ लगातार पहुंच रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमित रूप से पहुंचते श्रद्धालु संत के स्वागत में रंगोली भी सजा रहे हैं। हाथों में आरती की थाली लिए नाम संकीर्तन करते हुए इंतजार करते हैं। लेकिन, जब उन्हें पता चलता है कि आज भी पदयात्रा में संत के दर्शन न होंगे, तो हजारों श्रद्धालुओं की आंखों से आंसू बहने लगते हैं।

    पदयात्रा में भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलते हैं संत प्रेमानंद

    संत प्रेमानंद लंबे समय से रात्रिकालीन पदयात्रा में भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलते रहे हैं। रात दो बजे छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम स्थित आवास से संत प्रेमानंद निकलते हैं, श्रीराधा केलिकुंज तक सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालु उनके दर्शन को इंतजार करते हैं। गुरुवार रात भी 11 बजे से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया। कोई रंगोली सजा रहा था, तो कोई हाथ में आरती की थाल लिए नाम संकीर्तन में व्यस्त था।

    संत के पदयात्र पर न निकलने की घाेषणा पर निराश होने लगते हैं भक्त

    पदयात्रा का समय हुआ तो अचानक एक साधक ने संत प्रेमानंद के पदयात्रा पर न निकलने की घोषणा की। जैसे ही घोषणा की, भक्तों में मायूसी छा गई और आंसू बहने लगे। भक्त बार-बार श्रीराधा श्रीराधा कहते हुए संत प्रेमानंद के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे।

    ये भी पढ़ेंः रात के अंधेरे में तौलिया पहनकर आया युवक, घर के बाहर सोती हुई लड़की को उठाकर किया दुष्कर्म

    ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में बदला मौसम: मेरठ में आंधी-बरसात ने मचाई तबाही, कई जिलों में झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट

    संत प्रेमानंद के भजन और प्रवचन सुनने आते हैं लोग

    संत प्रेमानंद के प्रवचन बहुत की प्रसिद्ध हैं। भक्त उन्हें ऑनलाइन बहुत ही पसंद करते हैं। क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का और बच्चों सहित संत प्रेमानंद के आश्रम में दो बार आ चुके हैं। वहीं बॉलीवुड सिंगर व अन्य लोग उनके आश्रम में आते हैं।