UP Weather: यूपी में बदला मौसम: मेरठ में आंधी-बरसात ने मचाई तबाही, कई जिलों में झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट
UP Weather Update उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। पूर्वी यूपी में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया गया था जो सही साबित हुआ है। 20 अप्रैल तक ऐसे ही हालात रहेंगे। 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 21 अप्रैल से मौसम साफ होगा। कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। UP Weather Update: यूपी के मौसम में बदलाव हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने से उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने 20 अप्रैल तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 21 अप्रैल से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम साफ हो जाएगा।
मौसम में आए बदलाव के कारण दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 और 20 अप्रैल को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, जालौन समेत पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।
अचानक मौसम में बदलाव की संभावनाएं
कुछ जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम में अचानक बदलाव की संभावना है. बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, कानपुर देहात, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी और ललितपुर में रात के दौरान गर्मी और उमस महसूस हो सकती है।
मेरठ में आंधी के साथ बरसात
शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे से तेज हवा और आकाशीय बिजली के साथ बरसात हुई। कुछ देर बात तेज हवाओं ने आंधी का रूप ले लिया। कुछ देर पहले जहां बाजारों में चहल पहल थी लोग इधर उधर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए। शुक्रवार को मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया था। 10 मिलीमीटर तक बरसात और 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई थी। दिन में हल्के बादल छाए रहे और जिससे गंगानगर में हवा की गुणवत्ता खराब स्थिति में रही। पीएम 2.5 की मात्रा दिन में 200 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर बनी रही।
गोरखपुर में सुबह बूंदाबांदी
गोरखपुर में शनिवार को आसमान में छिटपुट बादल छाए रहने के आसार मौसम विभाग ने जताए थे। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावनाएं व्यक्त की थी। गोरखपुर में सुबह मौसम ने करवट बदली और बूंदाबांदी ने उमस से राहत दी। आज देवरिया में छिटपुट बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।