Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: उत्तराखंड में आंधी-ओलावृष्टि का अलर्ट, पहाड़ से मैदान तक चेतावनी जारी

    Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आंधी और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे जबकि मैदानी इलाकों में धूप और बादल बने रहेंगे। उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

    By Vijay joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 18 Apr 2025 07:29 PM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आंधी-ओलावृष्टि को लेकर आरेंज अलर्ट. Jagran Graphics

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं और मैदानी क्षेत्रों में भी धूप-बादलों की आंख-मिचौनी जारी है। हालांकि, कहीं-कहीं चिलचिलाती धूप पसीने छुटा रही है।

    गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका

    मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पहाड़ से मैदान तक ज्यादातर क्षेत्रों में ओलावृष्टि व आंधी चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। शुक्रवार को दून में सुबह से धूप खिली रही। जिससे पारे में इजाफा हुआ और गर्मी ने हलकान किया। हालांकि, दोपहर बाद आंशिक बादल भी मंडराने लगे। जिससे उमस बनी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Uniform Civil Code में मैरिज रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया हुई आसान, अब अपलोड नहीं करना होगा ये डॉक्‍यूमेंट

    बादलों की आंख-मिचौनी

    आसपास के क्षेत्रों में बादलों की आंख-मिचौनी देर शाम तक जारी रही। दून का अधिकतम और न्यूनतम सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में दिन में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें - Chardham तीर्थयात्रियों के पास आ रहे पर्सनल मैसेज, इस बात के लिए किया जा रहा आगाह

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर व अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से और झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और आलोवृष्टि हो सकती है। साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी है। इस दौरान सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।