Weather Update: उत्तराखंड में आंधी-ओलावृष्टि का अलर्ट, पहाड़ से मैदान तक चेतावनी जारी
Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आंधी और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे जबकि मैदानी इलाकों में धूप और बादल बने रहेंगे। उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका
बादलों की आंख-मिचौनी
यह भी पढ़ें - Chardham तीर्थयात्रियों के पास आ रहे पर्सनल मैसेज, इस बात के लिए किया जा रहा आगाह
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर व अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से और झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और आलोवृष्टि हो सकती है। साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी है। इस दौरान सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।