Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rose Day से एक द‍िन पहले रेलवे स्‍टेशन पर घूमता म‍िला कपल, पुल‍िस से बोले- भाई बहन हैं... सच्‍चाई जान सब रह गए दंग

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 12:36 PM (IST)

    महाराष्ट्र के किशोर किशोरी को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड़ लि‍या। पहले तो दोनों ने आरपीएफ को चकमा देने का प्रयास किया कि वे भाई-बहन हैं और यहां दर्शन करने आए हैं। लेकिन आरपीएफ को संदेह हो गया। आरपीएफ ने जांच की तो पता चला कि किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट महाराष्ट्र के नासिक ज‍िले में दर्ज है।

    Hero Image
    मथुरा में रेलवे स्‍टेशन पर घूमता म‍िला कपल।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। घर से भागकर आए महाराष्ट्र के किशोर किशोरी को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड़ लि‍या। पहले तो दोनों ने आरपीएफ को चकमा देने का प्रयास किया कि वे भाई-बहन हैं और यहां दर्शन करने आए हैं। लेकिन आरपीएफ को संदेह हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरपीएफ ने जांच की तो पता चला कि किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट महाराष्ट्र के नासिक ज‍िले में दर्ज है। दोनों को आरपीएफ ने पकड़ ल‍िया। इसके बाद बाल कल्‍याण सम‍ित‍ि भेज दि‍या। इसके बाद पर‍िजनों के साथ-साथ महाराष्‍ट्र पुल‍िस को भी सूचना दी।

    महाराष्ट्र पुलिस को सौंपे गए कपल

    परिजनों की मौजूदगी में बाल कल्याण समिति के आदेश पर दोनों को महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया है। आपको बता दें क‍ि मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की चेकिंग टीम को एक फरवरी को एक किशोर व किशोरी संदिग्ध हालत में घूमते हुए जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मिले थे।

    आरपीएफ को भ्रम‍ित करते रहे कपल

    आरपीएफ की टीम ने जब उनसे बात की तो उन्होंने खुद को बहन भाई बताते हुए मथुरा-वृंदावन में दर्शन करने आने की बात को स्‍वीकार क‍िया। दोनों काफी देर तक आरपीएफ को भ्रमित कर रहे थे, लेकिन दोनों से जब अलग बात की गई तो उनकी पोल खुल गई।

    अपहरण की दर्ज थी र‍िपोर्ट

    किशोरी और किशोर महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले थे। आरपीएफ ने दोनों के स्वजन से बात की तो पता चला कि किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट इगतपुरी थाने में दर्ज है।

    बाल कल्याण समिति के समक्ष हुई पेशी

    किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। किशोरी को वृंदावन स्थित वन स्टाप सेंटर व किशोर को फिरोजाबाद स्थित किशोर सुधार गृह भेजा गया। इसके बाद गुरुवार को पुल‍िस को सौंप द‍िया गया।

    एटीएम से रुपये निकालने का फरार आरोपित हथियार संग गिरफ्तार

    छाता। छाता पुलिस ने एटीएम से रुपये निकालने के मुकदमे में फरार चल रहे एक आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार कर ल‍िया है। आरोपित का नाम देशराज निवासी नगरिया तीन विसा थाना कोसीकलां है।

    छाता थाना प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि उसे बरसाना रोड फ्लाईओवर बंबा के पास से एक तमंचा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर कस्बा छाता में बने केनरा बैंक एटीएम से सीधे-साधे लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर चालीस हजार रुपये निकाले थे।

    फरार चल रहा था आरोपी

    इस संबंध में थाना छाता पर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था। आरोपित फरार चल रहा था। आरोपित के साथी अनिल को पूर्व में ही पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ जेल भेज दिया।

    यह भी पढ़ें: Valentine Day Week में आज है रोज डे; लव थर्मामीटर से प्रेमी नापेंगे प्यार का बुखार, कितना गहरा है मोहब्बत का रंग, ऐसे चलेगा पता

    य‍ह भी पढ़ें: जमुई में पकड़े गए कपल: प्रेमिका को भगा ले गया था युवक, घर वालों ने दर्ज कराया अपहरण का केस, पुलिस ने की कार्रवाई