जमुई में पकड़े गए कपल: प्रेमिका को भगा ले गया था युवक, घर वालों ने दर्ज कराया अपहरण का केस, पुलिस ने की कार्रवाई
बिहार के जमुई जिले में एक पिता ने अपनी बेटी के अपहरण का केस दर्ज करवाया था। मामले में पुलिस ने एक युवक के साथ लड़की को बरामद किया है। दोनों आपस में प्रेम करते हैं और युवक लड़की को भगा ले गया था।

संवाद सूत्र, चकाई (जमुई): एक माह पूर्व फरार हुए प्रेमी युगल को चंद्रमंडी पुलिस ने देवघर जिला के सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी से सकुशल बरामद कर लिय। बरामद प्रेमी युगल को मेडिकल जांच के लिए जमुई सदर अस्पताल पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है। बताया जाता है कि बीते 15 मार्च को चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में संचालित चूड़ी फैक्ट्री के मालिक की बेटी को फैक्ट्री में कार्य कर रहे युवक भगा ले गया था।
मामले में फैक्ट्री मालिक द्वारा चंद्रमंडी थाना में आवेदन देकर सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी युवक चांद बाबू अंसारी पर अपहरण कर पुत्री को भगा लेने जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था। चंद्रमंडी पुलिस मामला दर्ज कर लगातार युवती की सकुशल बरामदगी को लेकर प्रयास कर रही थी। थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर सारठ थाना पुलिस के सहयोग से पिंडारी गांव से दोनों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। युवती को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए जमुई भेज दिया गया है। युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बिहार में बर्ड फ्लू: सुपौल में 258 मुर्गे-मुर्गियों का किया गया निष्पादन, 9 किलोमीटर के दायरे में फैला संक्रमण
15 दिनों से लापता छात्र का नहीं मिला सुराग, स्वजन परेशान
संवाद सूत्र, चकाई (जमुई): थाना क्षेत्र के बदियाडीह गांव निवासी एक छात्र 15 दिनों से लापता है। इस संबंध में छात्र के पिता बच्चू चौधरी ने बताया कि उसका पुत्र राकेश कुमार चौधरी 31 मार्च को ट््यूशन पढऩे के लिए चकाई बाजार जा रहा था। इसी दौरान वह लापता हो गया। काफी खोजबीन की गई लेकिन राकेश का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। थक-हारकर उसने थाना में आवेदन देकर पुत्र की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में छात्र की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। जल्द ही लापता छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।