Valentine Day Week में आज है रोज डे; लव थर्मामीटर से प्रेमी नापेंगे प्यार का बुखार, कितना गहरा है मोहब्बत का रंग, ऐसे चलेगा पता
Valentine Day आज से शुरू होने वाले वैलेंटाइन वीक के लिए बाजार तैयार है। आगरा में इस बार आकर्षण का केंद्र बना है लव थर्मामीटर। जिससे प्यार का बुखार नापा जाएगा। न्यू आगरा स्थित फूल कारोबारी दीपक ने बताया कि सप्ताह भर गुलाब के फूलों की मांग बहुत रहती है। पहले और आखिरी दिन गुलाब की बिक्री का कोई अनुमान नहीं रहता है।

जागरण संवाददाता, आगरा। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत बुधवार से हो गइ। गिफ्ट आइटम की दुकानों पर आकर्षक उपहार आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मांग लव थर्मामीटर की है। इस बेहद आकर्षक उपहार के जरिए प्रेमी अपने प्रेम की गहराई को नापेंगे।
सात से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। पहले दिन रोज डे, फिर प्रपोज डे, चाकलेट डे, टेडी डे, प्रामिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस बार बाजार में लव थर्मामीटर युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र हैं। कांच के बने आकर्षक थर्मामीटर में लाल रंग का तरल पदार्थ भरा है।
प्रेमी जोड़े द्वारा संयुक्त रूप से निचला हिस्सा पकड़ने पर यह तरल पदार्थ ऊपर की तरफ चढ़ता है। बीच में बने दिल के आकार की कृति के पूरा डूबने पर यह सर्वोच्च माना जाता है। मऊ रोड स्थित जेस्मिन गिफ्ट शाप के संचालक वेद प्रकाश कालरा ने बताया कि लव थर्मामीटर दो आकारों में उपलब्ध है। इसका बाजार मूल्य 200 से 250 रुपये है। युवाओं में इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
न्यू आगरा के दुकानदार रंजीत चौहान ने बताया कि बाजार में इस बार कई तरह के टेडी बियर, डिजाइनर चाकलेट, आर्टिफिशियल म्यूजिकल गुलाब समेत कई उपहार आए हैं। सप्ताह भर उपहारों की अच्छी बिक्री होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।