Taj Mahal Free: मुगल शहंशाह शाहजहां का 369वां उर्स; फ्री है ताजमहल, नहीं लगेगी टिकट लेकिन..., किस टाइम करें एंट्री पढ़िए यहां
Taj Mahal News शाहजहां के उर्स में दूसरे दिन बुधवार दोपहर दो बजे संदल की रस्म होगी। दोपहर दो बजे से सूर्यास्त तक स्मारक में निश्शुल्क प्रवेश मिलेगा। गुरुवार को चादरपोशी होगी और लंगर बांटा जाएगा। 1560 मीटर लंबी सतरंगी हिंदुस्तानी चादर आकर्षण का केंद्र रहेगी। सूर्योदय से सूर्यास्त तक निश्शुल्क प्रवेश मिलेगा। ताजमहल में सैलानियों को सुबह के समय टिकट लेनी पड़ेगी।

जागरण संवाददाता, आगरा। मुगल शहंशाह शाहजहां का 369वां उर्स मंगलवार को गुस्ल की रस्म के साथ ताजमहल में शुरू हो गया। तीन दिवसीय उर्स के पहले दिन अजान के बाद मुख्य मकबरे के तहखाना को खोला गया। शाहजहां व मुमताज की कब्रों को गुस्ल कराने के बाद गुलपोशी (फूलों की चादर चढ़ाना) की गई।
मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी गई। इस दौरान भारतीय व विदेशी पर्यटकों की काफी भीड़ रही। शाहजहां का उर्स इस्लामिक कैलेंडर की रजब माह की 25, 26 व 27 तारीख को मनाया जाता है।
उर्स के पहले दिन मंगलवार दोपहर दो बजे मुख्य मकबरे में हाजी मिर्जा आसिम बेग ने अजान पढ़ी, जिसके बाद तहखाना खोल दिया गया। हाफिज तनवीर जमाली ने तिलाबत की और फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मौलाना मुर्तजा ने कलाम पढ़ा।
गुस्ल के बाद गुलपोशी हुई। मुल्क में अमन-चैन और सुख-शांति को दुआ की गई। दुआ के बाद तवर्रुक बांटा गया। मुख्य मकबरे पर कव्वाली और रायल गेट पर शहनाई गूंजती रहीं। उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी, जाहिद खान, ताहिरउद्दीन ताहिर, सूफी अंसार, लियाकत अली, आरिफ तैमूरी, मुनज्जर अली आदि मौजूद रहे।
यह सामान है प्रतिबंधित
ताजमहल परिसर में सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, तंबाकू, पान मसाला, झंडा, बैनर, पोस्टर, किताब, 36 इंच से बड़ा ढोल, बैंड-बाजा, पेचकस, लाइटर, चाकू आदि सामान को प्रतिबंधित किया गया है।
ये भी पढ़ेंः रामलला के दरबार में नतमस्तक हुई अरुणाचल सरकार, मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कैबिनेट के साथ किए रामलला के दर्शन
उर्स के पहले दिन दोपहर दो बजे से मिला निश्शुल्क
प्रवेश उर्स के पहले दिन स्मारक में दोपहर दो बजे से भारतीय व विदेशी पर्यटकों को निश्शुल्क प्रवेश मिला। प्रवेश निश्शुल्क होने से पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। स्मारक में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के कर्मचारियों के साथ 100 वालंटियर लगाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।