Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Mathura Visit: कान्हा की नगरी आ रहे हैं तो टाल दें कार्यक्रम, आज आ रहे पीएम मोदी; बदल गई है ट्रैफिक व्यवस्था

    By vineet Kumar MishraEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 06:30 AM (IST)

    PM Modi Mathura Visit मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत अनेक वीवीआइपी भी जिले में रहेंगे। इसको लेकर दोपहर बाद से शहर में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। गोशाला तिराहा महावन व बिचपुरी तिराहा राया से लक्ष्मीनगर चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

    Hero Image
    PM Modi Mathura Visit: वाहन गोकुल बैराज होते हुए टाउनशिप पहुंचेंगे।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। अगर आप आज कान्हा की नगरी में आ रहे हैं तो अपना कार्यक्रम टाल दें। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा आ रहे हैं। वह शाम चार बजे से शाम साढ़े सात बजे तक रहेंगे। वह यहां रेलवे रोड पर आयोजित ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि के भी दर्शन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत अनेक वीवीआइपी भी जिले में रहेंगे। इसको लेकर दोपहर बाद से शहर में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। शहर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर जाम के हालात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल जाने वाले सभी मार्गों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है।

    रूट डायवर्जन प्लान जारी

    प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। गोशाला तिराहा महावन व बिचपुरी तिराहा राया से लक्ष्मीनगर चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। लक्ष्मी नगर चौराहा से टैंक चौराहे की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, ये वाहन गोकुल बैराज होते हुए टाउनशिप पहुंचेंगे।

    इन रास्तों से बचें

    सदर रामलीला ग्राउंड से एनसीसी तिराहा, टैंक चौराहे की ओर, हाईवे थाना कट से धौली प्याऊ, पुराने एआरटीओ कट से मोतीकुंज, गोवर्धन चौराहा व मंडी चौराहा से भूतेश्वर तिराहे की ओर, पानी गांव चौराहा व 100 शैया से मसानी की ओर, गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी, मसानी से डीग गेट, गोकरन तिराहे से चौक बाजार, चौक बाजार से मिलन तिराहा, भैंस बहोरा से अमरनाथ कट, एसबीआइ चौराहा से ब्रज रज उत्सव, एफसीआइ तिराहा महोली से बस स्टैंड, बीएसए कार्यालय से हनुमान तिराहा की ओर, गोकुल बैराज से पुलिस लाइन, डाकखाना तिराहे से पुलिस लाइन की ओर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। केवल आपातकालीन वाले वाहन ही आ-जा सकेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही वाहनों को रवाना किया जाएगा।

    यहां पार्क होंगे वाहन

    सदर रामलीला मैदान में बड़े वाहन, जीआइसी ग्राउंड में बसें, बीएन पोद्दार में हल्के व भारी वाहन, थाना हाईवे के सामने छोटे-बड़े वाहन, मालगोदाम रोड पर बड़े वाहन व बस, कैंट स्टेशन गेट में छोटे वाहन, बीएन एनसीसी मैदान, धौली प्याऊ रेलवे स्टेशन गेट तीन, मल्टीलेवल पार्किंग विकास बाजार व कलक्ट्रेट परिसर में छोटे वाहन पार्क होंगे।

    यह भी पढ़ें- 'नेताजी को PM न बनने देने में लालू-शरद का हुआ था इस्तेमाल', मुलायम स‍िंह के जन्म दिवस पर रामगोपाल बोले- अखिलेश को बनाएं प्रधानमंत्री

    यह भी पढ़ें- 'जनता भाजपा को हटाने के लिए तैयार बैठी है', इटावा पहुंचे अखि‍लेश यादव ने BJP पर बोला हमला