Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नेताजी को PM न बनने देने में लालू-शरद का हुआ था इस्तेमाल', मुलायम स‍िंह के जन्म दिवस पर रामगोपाल बोले- अखिलेश को बनाएं प्रधानमंत्री

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 11:00 PM (IST)

    मुलायम स‍िंह यादव के जन्मदिन पर सैफई में 80 करोड़ रुपये से बनने वाले उनके स्मारक की नींव रखने के साथ सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि लालू और शरद यादव का इस्तेमाल कर नेताजी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया गया था। नेताजी को हम भले प्रधानमंत्री नहीं बना सके लेकिन उनकी ही छवि अखिलेश को वहां तक पहुंचाना है।

    Hero Image
    मंच पर अखिलेश यादव व सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव आपस में वार्ता करते।- जागरण

    शिवा अवस्थी, सैफई (इटावा)। एनडीए से मुकाबले को आईएनडीआईए को सशक्त बनाने के प्रयासों के बीच उसके ही एक घटक समाजवादी पार्टी ने विपक्षी गठबंधन को लेकर नया पेंच खड़ा कर दिया है। नेताजी स्वर्गीय मुलायम स‍िंह यादव के जन्मदिन पर सैफई में 80 करोड़ रुपये से बनने वाले उनके स्मारक की नींव रखने के साथ सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि लालू और शरद यादव का इस्तेमाल कर नेताजी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया गया था। नेताजी को हम भले प्रधानमंत्री नहीं बना सके, लेकिन उनकी ही छवि अखिलेश को वहां तक पहुंचाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाधि स्थल व आसपास के 8.3 एकड़ क्षेत्र में स्मारक का निर्माण मुलायम स‍िंह यादव चैरिटेबल ट्रस्ट कराएगा। ट्रस्ट को मिलने वाले दान व चंदा से स्मारक के लिए धनराशि जुटाई जाएगी। मुलायम स‍िंह के निधन के करीब 13 माह बाद सैफई में फिर देश भर से सपाई जुटे। मंच पर स्वजन, नेता व सामने उनके चाहने वाले थे।

    सपा महासचिव शिवपाल स‍िंह ने कहा कि हम सब नेताजी को देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाना चाहते थे, लेकिन उनके मन में त्याग था। सत्ता संभाली तो नौकरी, दवाई, पढ़ाई, स‍िंचाई व स्वास्थ्य पर काम किया। बाद में उनके अक्स (छवि) अखिलेश ने उनकी तरह ही काम किए। छोटी-बड़ी बातें भूल परिवार व सभी एकजुट होकर नेताजी के जन्मदिन पर तय कर लें तो अखिलेश प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे।

    शिवपाल बोले, सपाई सम्मान देने में आगे हैं। आजम के लिए स्वयं के नेता विरोधी दल की कुर्सी छोड़ने की बात से इसकी पुष्टि की। प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम ल‍िंकन के स्मारक की तरह ही नेताजी का स्मारक बनेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के युवा 2024 में अखिलेश के लिए काम करें। 40 से 45 सीटें जितवाओ, सपना होगा सच होगा।

    यह भी पढ़ें: 'जनता भाजपा को हटाने के लिए तैयार बैठी है', इटावा पहुंचे अखि‍लेश यादव ने BJP पर बोला हमला

    नेताजी ने बदली देश की राजनीति: अखिलेश

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, सैफई नेताजी का सपना था। वो कहीं भी रहे, पहुंचे पर अपनों को कभी नहीं भूले। इसलिए जिस धरती से उन्होंने संघर्ष शुरू किया, धरतीपुत्र कहलाए ,वहीं उनके स्मारक की नींव रखी गई। नेताजी ने ऐसे निर्णय लिए, जिससे देश की राजनीति व दिशा बदली। उनकी सपा को आगे बढ़ाएं।

    यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह के स्मारक शिलान्यास समारोह में पहुंचे अखिलेश, समाधि स्थल पर अर्पित की श्रद्धांजलि