Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोच्चि ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे नेवी जवान की हादसे में मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 11 May 2025 09:42 AM (IST)

    Mathura News छुट्टी से ड्यूटी पर लौट रहे नेवी जवान की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जवान प्रशांत चौधरी कोच्चि में तैनात थे। उनके निधन से गांव में शोक की लहर है। शनिवार देर शाम राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

    Hero Image
    पैतृक गांव गाजौली में प्रशांत चौधरी के अंतिम संस्कार के दौरान सलामी देते सेना के जवान। फोटो जागरण

    संसू: जागरण फरह/मथुरा। 20 दिन की छुट्टी पूरी करके ड्यूटी पर लौट रहे नेवी जवान की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। स्वजन ने उनको सेना के अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जवान की मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार देर शाम उनके शव का सेना की सलामी के बीच राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरह थाना क्षेत्र के गांव गाजौली निवासी प्रशांत चौधरी फरवरी 2019 में इंडियन नेवी में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह नेवी के जहाज आइएनएस विक्रमादित्य पर कोच्चि में तैनात थे। वह 20 दिन की छुट्टी लेकर गांव आए थे। 12 मई को उनको ड्यूटी ज्वाइन करना था।

    प्रशांत चौधरी की फाइल फोटो।

    घायल होकर सड़क पर गिर गए प्रशांत

    प्रशांत शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे अपनी बाइक से मथुरा के हनुमान नगर में रहने वाले ताऊ नेत्रपाल के घर के लिए निकले थे। यहां बाइक खड़ी करके उनको शनिवार सुबह जंक्शन से ट्रेन पकड़ना था। लेकिन फरह के रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गए। घटना की जानकारी किसी राहगीर ने फोन कर स्वजन को दी। स्वजन घटनास्थल की ओर दौड़े और घायल जवान को मिलिट्री हास्पिटल लेकर गए, वहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

    2023 में शादी

    प्रशांत चौधरी की शादी नवंबर 2023 में राजस्थान के कस्बा नगर में पूनम के साथ हुई थी। दो भाइयों में प्रशांत बड़े थे। छोटा भाई सचिन अभी पढ़ाई कर रहा है। पिता राकेश किसान हैं। मां शारदा गृहणी हैं। जवान की मृत्यु की खबर सुनते ही पूरा गांव शोक में डूब गया। किसी के यहां चूल्हे नहीं चले। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के सिपुर्द कर दिया।

    ये भी पढ़ेंः दबिश के दौरान सोते रहे पुलिसवाले... DCP सिटी की कार्रवाई से मची खलबली, तीन चौकी प्रभारी सहित छह लाइनहाजिर

    112 इंजीनियरिंग आर्मी रेजिमेंट मथुरा ने दी सलामी

    स्वजन शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए अपने खेत ले गए। वहीं ग्रामीणों ने पिता से निवेदन करके उनके शव का देर शाम गांव के बाहर ग्राम समाज की भूमि पर अंतिम संस्कार कराया। 112 इंजीनियरिंग आर्मी रेजिमेंट मथुरा ने सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। छोटे भाई सचिन ने मुखाग्नि दी। फरह थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि प्रार्थना-पत्र मिलने पर अज्ञात वाहन की तलाश की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः कासगंज में लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर कुत्ते की हत्या, काटने से नाराज था व्यक्ति; लोगों में आक्रोश