Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कासगंज में लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर कुत्ते की हत्या, काटने से नाराज था व्यक्ति; लोगों में आक्रोश

    Kasganj Crime News कासगंज के मोहल्ला मोहन में एक व्यक्ति ने कुत्ते के काटने से नाराज़ होकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से उसे गोली मार दी। कुत्ते ने पहले भी कई लोगों को काटा था। घटना के बाद मौके पर पुलिस और पशु चिकित्सक पहुंचे लेकिन कुत्ते को बचाया नहीं जा सका। इस घटना से लोगों में आक्रोश है और पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है।

    By Anupam Chaturvedi Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 11 May 2025 09:24 AM (IST)
    Hero Image
    गाेली लगने की घटना के बाद घायल हुआ कुत्ता। जागरण

    जागरण संवाददाता, कासगंज। कुत्ते के काटने पर व्यक्ति ने कुत्ते को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। जानकारी पर लोग जमा हो गए। पुलिस और पशु चिकित्सक को मौके पर बुुला लिया। पशु चिकित्सक उसे बचा नहीं सके। करारी वाली गली निवासी सतीश बाबा पिछले कई दिनों से गली में घूम रहे कुत्ते से परेशान थे। कुत्ता आए दिन लोगों को काट रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को जब सतीश घर से बाहर निकले तो कुत्ते ने उन पर भी हमला कर दिया। उनको काट लिया। इससे वह आग बबूला हो गए। गुस्से में वह घर से लाइसेंसी बंदूक निकाल कर लाए और कुत्ते को गोली मार दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए।

    घायल कुत्ता गली में भागने के बाद नाली में जाकर बैठ गया। लोगों ने कुत्ते की तलाश की लेकिन दिखाई नहीं दिया। गली में खून ही खून पड़ा था। जब खून को देखकर लोग गए तो कुत्ता एक नाली में छिपा बैठा था। इस पर उन्होंने 112 पुलिस और पशु चिकित्सक को दी।

    मुहल्ला मोहन स्थित गली करारी वाली में घटना की जानकारी करती पुलिस और मौजूद लोग। जागरण

    पुलिस और चिकित्सक की टीम भी मोहल्ले में पहुंच गई

    कुछ ही देर में पुलिस और चिकित्सक की टीम भी मोहल्ले में पहुंच गई। चिकित्सक की टीम ने कुत्ते काे बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। मोहल्ले के रहने वाले दिनेश ने कहा कि कुत्ता काट खा रहा था तो उसे पकड़वा देते, गोली मारने की आवश्यकता क्या थी।

    लोगों का कहना है कि सतीश अपनी गलती मानने की बजाए कह रहा है कि और भी कुत्तों को गोली मारुंगा। उनका कहना है कि गली में उनकी गोली किसी और को भी लग सकती थी।

    कोतवाली प्रभारी लोेकेश भाटी ने बताया कि घटना की जानकारी है पर अभी तक कोई तहरीर नहीं देने आया है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः खाप पंचायत में ऐतिहासिक निर्णय: सेना के लिए तन-मन-धन और अन्न समर्पित... जरूरत पड़ी तो खून भी देंगे

    ये भी पढ़ेंः चलती कार में दो किशाेरियों से गैंगरेपः पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले दरिंदगी के निशान, 3 आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार