Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती कार में दो किशाेरियों से गैंगरेपः पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले दरिंदगी के निशान, 3 आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

    Bulandshahr Gangrape Update News बुलंदशहर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो सहेलियों के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपियों ने एक युवती को मेरठ में फेंक दिया उसकी मौत हो गई। दूसरी युवती खुर्जा कोतवाली पहुंची। पुलिस ने तीन दिन बाद आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जिनमें से दो घायल हो गए। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर हैं और पांच जिलों में घूमते रहे।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 11 May 2025 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    आरोपितों की कार के साथ बुलंदशहर पुलिस।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। पाकिस्तान के साथ तनातनी को लेकर मंगलवार की रात एक तरफ जहां पूरा देश अलर्ट पर था वहीं दूसरी ओर तीन युवकों ने चलती कार में दो सहेलियों से सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित पांच जिलों से गुजरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने दुष्कर्म के बाद युवती को मेरठ में चलती कार से फेंक दिया। दूसरे वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह युवकों के चंगुल से छूटकर किशोरी खुर्जा कोतवाली पहुंची। पुलिस तीन दिन तक मामले को छिपाए रही। शनिवार को आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़ होने के बाद मामला उजागर हुआ। तीनों आरोपित पुलिस गिरफ्त में हैं। तीनों प्रापर्टी डीलर हैं।

    प्रतापगढ़ निवासी 17 वर्षीय किशोरी परिवार के साथ गौतमबुद्धनगर में रहती है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह विवाह मंडप में पार्ट टाइम काम करती है। छह मई की शाम वह बिहार निवासी 20 वर्षीय सहेली के साथ घर से काम के लिए निकली थी, तभी किशोरी का परिचित अमित निवासी नोएडा और उसका दोस्त संदीप वहां कार लेकर आ गए। उन्होंने दोनों को अच्छी कंपनी में नौकरी लगवाने की बात कहकर कार में बैठा लिया।

    पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

    तीनों ने जबरन दी बियर

    कुछ दूरी पर अमित ने अपने तीसरे साथी गाजियाबाद निवासी गौरव को भी बैठा लिया। इसके बाद तीनों ने दोनों सहेलियों को जबरन बियर पिलाई और रात डेढ़ बजे तक कार में घुमाते रहे। चलती कार में दोनों से सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट की और युवती को मेरठ में चलती कार से फेंक दिया। दूसरे वाहन से कुचलकर युवती की मौत हो गई।

    खुर्जा में कोतवाली पहुंची किशाेरी

    सात मई की सुबह खुर्जा में किशोरी आरोपितों के चंगुल से छूटकर कोतवाली पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले को तीन दिन तक छिपाए रखा। शनिवार दोपहर पुलिस की अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर कार सवार तीनों आरोपितो से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से गौरव व संदीप घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

    घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती

    एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी महेश राठौर ने बताया कि युवती का शव सात मई को तड़के मिला था। शनिवार दोपहर पहुंचे स्वजन ने युवती की पहचान की। इसके बाद युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। स्वजन ने सूरजकुंड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।

    एडीजी ने मांगा संबंधित थानों से जवाब

    एडीजी जोन भानु भास्कर का कहना है कि दो सहेलियों को अगवा कर दुष्कर्म और एक की हत्या करने की वारदात हुई है। किशोरी आरोपितों के चंगुल से छूटकर खुर्जा कोतवाली पहुंच गई थी। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है। दोनों को गौतमबुद्धनगर, बागपत, मेरठ और हापुड़ से बुलंदशहर ले जाते हुए पुलिस ने चेकिंग में कहीं पकड़ा नहीं, उसके लिए भी संबंधित थानों से जवाब मांगा जाएगा।

    थप्पड़ मारने के बाद फेंका था कार से

    आरोपित प्रापर्टी डीलर चलती कार में दुष्कर्म के बाद युवती ने आरोपित को थप्पड़ जड़ दिए थे। इसके बाद खिड़की खोलकर आरोपितों ने लात मारकर युवती को नीचे गिरा दिया। पीछे से आ रहे वाहन ने युवती को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई। युवती बिहार की रहने वाली थी। वह नोएडा में होटल में काम करती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के चेहरे, माथे, हाथ, पैर पर चोटों के 12 निशान मिले हैं। सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

    तीनों आरोपित गौतमबुद्धनगर में प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। तीनों आरोपित किशोरी-युवती को लेकर पहले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से बागपत पहुंचे थे। यहां सभी ने एक होटल पर खाना खाया। इसके बाद मेरठ, गुलावठी, बुलंदशहर होते हुए खुर्जा पहुंचे थे।

    ये भी पढ़ेंः दबिश के दौरान सोते रहे पुलिसवाले... DCP सिटी की कार्रवाई से मची खलबली, तीन चौकी प्रभारी सहित छह लाइनहाजिर

    हाईवे पर मां-बेटी के साथ पहले भी हो चुकी सामूहिक दुष्कर्म की घटना

    जुलाई 2016 में दिल्ली-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर दोस्तपुर गांव के फ्लाईओवर के पास घुमंतू जाति के बदमाशों ने मां-बेटी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था था। फजीहत होने पर पुलिस ने फर्जी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि बाद में सही आरोपितों के पकड़े जाने पर पुलिस की किरकिरी हुई थी। साल 2020 में यूपी एसटीएफ ने घटना के मुख्य आरोपित बबलू को अलीगढ हाईवे पर मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। अब चलती कार में किशोरी व युवती के साथ दुष्कर्म व युवती की हत्या ने फिर से जिले को शर्मसार कर दिया है। 

    ये भी पढ़ेंः अलर्ट के बीच चौराहे पर सरेआम गोलीकांड से फैली सनसनी, हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल