मां मुझे बचा लो… फोन पर इतना ही कह पाई थी कनिष्का, घर पहुंची मां तो पैरों तले खिसक गई जमीन
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि ससुरालीजन दो लाख रुपये और बुलेट बाइक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मथुरा। बुधवार रात सवा आठ बजे एक नवविवाहिता ने मां को फोन करके बचाने की गुहार लगाई। मां से कहा ससुरालीजन उसकी हत्या कर देंगे। एक घंटे बाद उसी मां के पास देवर ने बेटी के मरने की सूचना दे दी।
पीहर पक्ष घर पहुंचे तो बेटी का शव बेड पर पड़ा मिला। गले में चोट के निशान मिले। जिस कमरे में शव मिला वहां पर न ही कोई कुंडा था और न ही पंखा लगा था। पीहर पक्ष ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए वीडियोग्राफी पैनल से पोस्टमार्टम कराया। साथ ही पति, जेठ और देवर को गिरफ्तार किया है। पीहर पक्ष का आरोप है कि दो लाख रुपये और बुलेट बाइक नहीं देने पर बेटी की हत्या कर दी गई।
.jpg)
यह है पूरा मामला
आगरा खेरागढ़ के गांव भाकर की 19 वर्षीय कनिष्का की शादी पांच माह पूर्व फरह के गांव सलेमपुर निवासी हरेंद्र सिंह के साथ हुई थी। शादी के दो माह बाद ही ससुरालीजन दो लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग करने लगे।
मां संजना ने आरोप लगाया कि बुधवार रात सवा आठ बजे बेटी कनिष्का ने उनको फोन कर बचाने की गुहार लगाई थी। बेटी ने कहा कि ससुरालीजन उनकी हत्या कर देंगे। इसके बाद बेटी का फोन कट गया। बेटी की बात सुनकर मां मथुरा जाने की तैयारी करने लगी।
रात साढ़े नौ बजे देवर रॉकी ने संजना को फोन कर बताया कि उनकी बेटी की मौत हो गई। इसके बाद पीहर पक्ष के लोग बेटी की ससुराल पहुंचे, जहां बेड में बेटी का शव पड़ा मिला। गले में चोट के निशान थे।
पीहर पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो कमरे में न ही पंखा था और न ही पंखा लगाने का कुंडा था। इसके बाद पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए वीडियोग्राफी पैनल से पोस्टमार्टम कराया।
नवविवाहिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति हरेंद्र, देवर राकी और जेठ जय किशोर को गिरफ्तार किया है। फरह थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया, मुकदमा दर्ज करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।