Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Crime: हापुड़ में प्रॉपर्टी डीलर मर्डर केस सुलझा, तीन गिरफ्तार; आरोपियों ने इस कारण की थी हत्या

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 07:34 PM (IST)

    Hapur Property Dealer Murder हापुड़ में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 20 लाख ...और पढ़ें

    Hero Image
    हत्यारोपितों की निशानदेही पर पिखुवा-धौलाना मार्ग स्थित नाले से बरामद हुआ शव। फाइल फोटो

    केशव त्यागी, हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र के गांव पारपा से 19 जनवरी को गायब हुए प्रॉपर्टी डीलर का शव बृहस्पतिवार पिलखुवा-धौलाना मार्ग स्थित नाले में पड़ा मिला है। प्रॉपर्टी डीलर के ही गांव के एक व्यक्ति पर 20 लाख रुपये थे। जिन्हें हड़पने के लालच में व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद शव को नाले में फेंक दिया। हत्याकांड में शामिल तीन हत्यारोपितों को पुलिस (Hapur Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर ही शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    स्वजन ने प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण की जताई आशंका 

    बता दें कि 19 जनवरी को थाना क्षेत्र के गांव ग्राम पारपा के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर बलवीर सिंह शाम को अपने घर से किसी कार्य के लिए निकले थे। सोमवार सुबह उनकी बाइक और शाल थाना धौलाना के गांव ककराना में मिला था। जिसके बाद स्वजन ने प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण की आशंका जताई थी।

    पारपा गांव का प्रॉपर्टी डीलर का फाइल फोटो

    बुधवार गुमशुदा बलबीर सिंह के स्वजन ने थाना कपूरपूर का घेराव किया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी। बलबीर सिंह की फोन की आखिरी लोकेशन जिला बुलंदशहर के गुलावठी की आई थी। लगातार पुलिस व स्वजन उसकी तलाश में जुटे थे।

    तीनों से पुलिस ने सख्ती से की पूछताछ

    विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई थी। बृहस्पतिवार शाम पुलिस ने काल डिटेल व लोकेशन के आधार पर गांव पारपा के रोहताश, वीरेंद्र व राजेश को हिरासत में लिया।

    तीनों से सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिसमें रोहताश ने बताया कि प्रापर्टी के व्यापार चारों एक साथ करते थे। बलबीर सिंह ने रोहताश पर 20 लाख रुपये बकाया था।

    रुपयों के लिए बलबीर लगातार तगादा कर रहा था। रुपये हड़पने के लालच में रोहताश ने वीरेंद्र व राजेश के साथ मिलकर बलबीर को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया।

    शव को पिलखुवा-धौलाना मार्ग पर नाले में फेंका

    19 जनवरी की शाम तीनों ने बलबीर को रुपये देने की बात कहकर जिला बुलंदशहर के गुलावठी स्थित रोहताश की ई-रिक्शा की दुकान पर बुलाया था। जहां से तीनों से उसे कार में बैठाकर ले गए।

    हापुड़ व पिलखुवा के बीच तीनों ने मिलकर बलबीर सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को पिलखुवा-धौलाना मार्ग पर नाले में फेंक दिया था।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के कारोबारी की हत्या का खौफनाक राज, जूते से हुई शव की पहचान; हत्यारों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस