Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा के ट्रैफिक जाम में फंसे एसएसपी तो आ गई शामत! पहले लगाई लताड़ फिर टीएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी किए सस्पेंड

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 02:03 PM (IST)

    Mathura Update News मथुरा में ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान एसएसपी ने मंडी चौराहे पर जाम लगने पर तीन ट्रैफिक कर्मियों को जमकर फटकार लगाई और उन्हें सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई से ट्रैफिक पुलिस में हड़कंप मच गया है। मथुरा में जाम के लिए आए दिन देश−विदेश से आए श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    Hero Image
    मथुरा की सड़क पर लगा ट्रैफिक जाम का फोटो।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। कान्हा की नगरी में जाम की समस्या यातायात पुलिस कर्मियों के लिए चुनौती बनी हुई है। सोमवार दोपहर मंडी चौराहे पर कप्तान ही जाम में फंस गए।

    इससे उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात टीएसआई समेत तीन यातायात कर्मियों को जमकर लताड़ लगाई। इसके बाद तीनों को सस्पेंड कर दिया। कप्तान की कार्रवाई से ट्रैफिक कर्मियों में खलबली मची हुई है।

    जाम में फंसी एसएसपी की गाड़ी

    एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय सोमवार दोपहर पौने दो बजे किसी काम से मंडी चौराहे की तरफ से निकल रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। इसे देख स्कार्ट पर चल रहे पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस कर्मी गाड़ी से उतरकर जाम खुलवाने के लिए जूझते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी चौराहे पर टीएसआइ मुकेश, हेड कांस्टेबल बृजेश और कांस्टेबल अमरदीप की ड्यूटी थी, लेकिन वह कप्तान को मौके पर नहीं दिखाई दिए। इधर कप्तान की गाड़ी जाम में फंसने की सूचना कंट्रोल तक पहुंचने से यातायात पुलिस में खलबली मच गई। मंडी चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात कर्मी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में कप्तान की गाड़ी को जाम से निकाला।

    जमकर लताड़ा और सस्पेंड का आदेश किया जारी

    बताया जा रहा है कि इस दौरान कप्तान ने टीएसआइ मुकेश, हेड कांस्टेबल बृजेश और कांस्टेबल अमरदीप को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही तीनों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। एसपी यातायात मनोज कुमार यादव ने बताया, कार्य में लापरवाही बरतने पर तीनों कर्मियों को सस्पेंड किया गया है।

    नरहौली पुल पर अभी जाम से नहीं मिलेगी मुक्ति

    एनएचएआइ आगरा-दिल्ली हाईवे पर फरह और बाद ओवरब्रिज को छह लेन कराने के लिए पहले कार्य शुरू कराएगी। नरहौली पुल की डीपीआर देरी से आने के कारण इस पुल का कार्य द्वितीय फेज में कराया जाएगा। इसका कार्य वर्ष के अंत तक शुरू होगा। ऐसे में नरहौली पुल पर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द छुटकारा नहीं मिल सकेगा। आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मथुरा जिले की करीब 80 किलोमीटर तक सीमा है। छह लेन के हाईवे पर मथुरा जिले के फरह, बाद, पुराना एआरटीओ, नरहौली, राधावैली बाजना कट और कोसीकलां का कोटवन ओवरब्रिज फोर लेन बने हुए हैं। इसमें वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।

    यहां वाहनों को सबसे अधिक समस्या

    सबसे ज्यादा समस्या नरहौली ओवरब्रिज पर वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही है। क्योंकि इसी पुल पर भरतपुर जाने के लिए कट बना हुआ है। बसें, ट्रक व अन्य वाहन भरतपुर, जयपुर जाने के लिए इसी कट से होकर जाते हैं। वाहनों का अधिक लोड होने के कारण फोरलेन के इस पर पुल पर सुबह और शाम जाम में वाहनों को फंसना पड़ रहा है। जाम को देखते हुए एनएचएआइ ने एक वर्ष पूर्व फोरलेन ओवरब्रिज को छह लेन में करने का प्रस्ताव बनाया था। सभी पुल के लिए रेलवे ने एनओसी भी जारी कर दी। एनएचएआइ ने पहले फेज में फरह और बाद ओवरब्रिज को छह लेन कराने का कार्य शुरू करेगा।

    डीपीआर देरी से मिलने के कारण नरहौली, पुराना एआरटीओ, राधा वैली और कोटवन ओवरब्रिज का कार्य द्वितीय फेज में कराया जाएगा। इसका कार्य वर्ष से अंत तक शुरू होगा। ऐसे में नरहौली पुल पर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द छुटकारा नहीं मिलेगा। इस वर्ष भी लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा।

    ये भी पढ़ेंः 'अब आपको पता चला लोगों को इन रास्तों पर कितनी परेशानी होती है', कीचड़ में चले सांसद चंद्रशेखर; अधिकारियों को भी चलाया

    ये भी पढ़ेंः होटल में सामूहिक दुष्कर्म की जांच को पहुंचे सीओ ने कमरा खोलकर देखा तो रह गए दंग, आपत्तिजनक हालत में मिला प्रेमी युगल

    दो महीने में शुरू होगा पहले फेज का कार्य

    एनएचएआइ हाईवे पर पहले फेज में फरह और बाद ओवरब्रिज को छह लेन कराने का कार्य शुरू करेगी, जो दो महीने में शुरू होगा। इसके साथ ही जैंत, कोसी इंडस्ट्रियल और कोटवन गांव में अंडरपास भी बनाए जाएंगे।

    मथुरा जिले के सभी ओवरब्रिज के लिए रेलवे से एनओसी मिल चुकी है। पहले फेज में बाद और फरह ओवरब्रिज को छह लेन में कराने का कार्य जल्द ही शुरू होगा। द्वितीज फेज के कार्य के लिए भी डीपीआर तैयार की जा रही है। -मन्नान खान, पीडी, फरीदाबाद एनएचएआइ