Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब आपको पता चला लोगों को इन रास्तों पर कितनी परेशानी होती है', कीचड़ में चले सांसद चंद्रशेखर; अधिकारियों को भी चलाया

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 09:32 AM (IST)

    MP Chandrashekhar Bijnor News आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने किरतपुर क्षेत्र के गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने खस्ताहाल सड़कों जलभराव और बिजली संबंधी समस्याओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। सांसद ने विधवा विकलांग और वृद्धा पेंशन बनवाने के लिए भी निर्देश दिए।

    Hero Image
    किरतपुर ब्लाक के ग्राम सराय इम्मा में कीचड़युक्त सड़क पर चलते सांसद चंद्रशेखर। सौ. पाठक।

    संवाद सूत्र, जागरण, किरतपुर/बिजनौर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर ने विकासखंड किरतपुर क्षेत्र के ग्राम सराय इम्मा, विरदो नंगली, जौना और मसनपुर बसेड़ा में चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुना। साथ ही मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से निदान कराने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद गांव में खस्ताहाल कीचड़युक्त सड़क पर स्वयं भी चले और अधिकारियों को चलवाते हुए अफसरों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अब आपको पता चला कि इस रास्ते पर चलने में ग्रामीणों को कितनी परेशानी होती होगी। सांसद ने अधिकारियों को सड़क की मरमत के निर्देश दिए।

    जलभराव की समस्या पर खंड विकास अधिकारी ने दिया ये तर्क

    खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में पानी की टंकी के लिए खोदे गए गड्ढों में बरसात का पानी भरने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई, जिससे कीचड़ हो गई। गांव सराय इम्मा के ग्रामीणों ने गांव में स्थित जीशान, मंसूर, हनीफ, तौकीर आदि के घर के बराबर में बिजली की जर्जर हाईटेंशन लाइन को बदलवाने की मांग की।

    पांच हजार रुपये बिजली बिल होने पर काट रहे कनेक्शन

    ग्रामीणों ने बताया कि पांच हजार रुपये बिजली का बिल होने पर विद्युत निगम उनके कनेक्शन काट रहा है और जोड़ने के नाम पर 700 रुपये की वसूली कर रहा है। इसकी शिकायत पर विद्युत निगम के जेई पर रोष व्यक्त करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।

    सांसद चंद्रशेखर की एक गांव में भाषण देते समय की तस्वीर। 

    चार साल का बिजली बिल 56 हजार रुपये भेज दिया

    रोशन पत्नी जुबैद ने बताया कि बिजली वालों ने उसके घर का चार साल का बिल 56 हजार रुपये भेज दिया। उन्होंने जेई से बिल ठीक कराने को कहा। विधवा, विकलांग और वृद्धा पेंशन बनवाने के समाज कल्याण अधिकारी हेमंत कुमार को निर्देश दिए। गांवों में टूटी सड़क और कीचड़ होने पर उन्होंने रोष जताते हुए खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह को मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

    सांसद के निरीक्षण में ये रहे मौजूद

    इस अवसर पर पीडी ज्ञानेश्वर प्रसाद, डीपीआरओ दमनप्रीत अरोड़ा, डीडीओ अर्चना गुप्ता, एडीओ पंचायत बाबूराम, ग्राम विकास अधिकारी महेश तथा जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह, आसपा नेता साहिल मेहरा, विवेक सेन, प्रशांत महासागर आदि उपस्थित रहे। 

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में घना कोहरा और बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की सलाह; 'यात्रा से बचें... घर के अंदर रहें'

    ये भी पढ़ेंः School Closed: यूपी में घना कोहरा, इस जिले में आठवीं तक के विद्यालय आज रहेंगे बंद; बेंगलुरु की फ्लाइट भी निरस्त