होटल में सामूहिक दुष्कर्म की जांच को पहुंचे सीओ ने कमरा खोलकर देखा तो रह गए दंग, आपत्तिजनक हालत में मिला प्रेमी युगल
Shamli Police Update News शामली के एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म की जांच के दौरान सीओ कैराना को उसी होटल के एक कमरे में एक प्रेमी युगल मिला। प्रेमी युगल नाबालिग लग रहा था इसलिए उन्हें कोतवाली भेजा गया। बाद में स्वजन आने के बाद उनके सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले की जांच सीओ कैराना श्याम सिंह कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, शामली। शामली के एक होटल में पिछले दिनों किशोरी से हुए सामूहिक दुष्कर्म की जांच सीओ कैराना कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने होटल में पहुंचकर जांच की तो उसी होटल के एक कमरे में प्रेमी युगल मिला।
सीओ ने बताया कि प्रेमी युगल नाबालिग लग रहा था, इसलिए कोतवाली भेजा गया। बाद में स्वजन आने के बाद उनके सुपुर्द कर दिया गया।
कक्षा 11वीं की छात्रा ने लगाया था सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
झिंझाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पिछले दिनों थाने में तहरीर देकर दो युवकों के खिलाफ शामली के एक होटल में उसकी कक्षा 11 में पढ़ने वाली पुत्री से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने अगले ही दिन एक आरोपित ऋतिक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था, जबकि दूसरा आरोपित अभी फरार है। इस मामले की जांच सीओ कैराना श्याम सिंह कर रहे है।
सीओ कैराना होटल में पहुंचे थे
मंगलवार को सीओ कैराना शामली के कैराना रोड स्थित होटल में पहुंचे और जांच की। जांच के दौरान होटल के जिस कमरे में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है, उसी कमरे में एक युगल संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस को दोनों के नाबालिग होने का शक हुआ तो उन्हें कोतवाली भेज दिया गया। पुलिस की जांच में दोनों बालिग पाए गए। इसके बाद दोनों के स्वजन बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। सीओ ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण की जांच चल रही है।
सफाईकर्मी का अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, मुकदमा दर्ज
थानाभवन क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम पर सफाई का काम करने वाली महिला से आरोपित कार्यरत स्टाफकर्मी गत चार वर्षों से शारीरिक संबंध बना रहा था। आरोपित ने अपने साथी के साथ भी महिला का शारीरिक शोषण किया। वहीं इस बीच वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल भी किया। शिकायत पर अस्पताल के दो स्टाफकर्मियों पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
थानाभवन क्षेत्र निवासी महिला ने थाने में तहरीर दी कि पीड़िता एक अस्पताल में सफाई कर्मचारी है। आरोप है कि अस्पताल के स्टाफकर्मी ने महिला के साथ गत 2020 से लगातार शारीरिक संबंध बनाएं। इसके बाद महिला के साथ आरोपित ने अपने मित्र को भी शारीरिक संबंध बनाने पर विवश किया। इस दौरान आरोपित स्टाफकर्मी ने महिला की वीडियो बना ली। अब महिला को ब्लैकमेल कर परेशान कर रहे हैं। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ेंः School Closed: यूपी में घना कोहरा, इस जिले में आठवीं तक के विद्यालय आज रहेंगे बंद; बेंगलुरु की फ्लाइट भी निरस्त
ये भी पढ़ेंः 'अब आपको पता चला लोगों को इन रास्तों पर कितनी परेशानी होती है', कीचड़ में चले सांसद चंद्रशेखर; अधिकारियों को भी चलाया
थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने बताया कि नदीम व गय्यूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।