Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura Encounter: पुलिस मुठभेड़ में पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामद हुआ 'नशे का माल'

    Updated: Wed, 14 May 2025 07:52 AM (IST)

    मथुरा पुलिस और रिवार्डेड टीम की मुठभेड़ में पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए। काशीराम कट के पास हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    मथुरा पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार किए बदमाश और पकड़ा गांजा। सौः पुलिस

    जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura Police Encounter: रिफाइनरी पुलिस और रिवार्डेड टीम की मंगलवार रात काशीराम कट के पास मधुबनी खंडहर पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने पांच बदमाश गिरफ्तार किए हैं। पैर में गोली लगने से एक घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से गांजे से भारी तीन बोरियां, तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि रिफाइनरी पुलिस और रिवार्डेड टीम (जिले की पुरस्कृत टीम) मंगलवार रात को श्रीजी मार्केट पर संयुक्त चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि काशीराम कट के पास मधुबनी खंडहर में कई बदमाश किसी बड़ी घटना करने की फिराक में हैं।

    बदमाशों ने कर दी फायरिंग

    पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश लोकेंद्र निवासी लड़नपुर थाना हल्दौर जिला बिजनौर घायल हुआ है। जबकि इसके साथी फरेंदर, इमरान, अख्तर और मोहम्मद मोईम को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से गांजे से भारी तीन बोरियां, तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। 

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: जो लेने आए थे वह सब मिल गया... संत प्रेमानंद से मिलकर बदल गए विराट और अनुष्का के चेहरे

    ये भी पढ़ेंः Sambhal Jama Masjid के सर्वे मामले में हाई कोर्ट का आदेश सुरक्षित, पोषणीयता को दी गई है चुनौती