Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections: बॉक्सर विजेंदर सिंह लड़ेंगे चुनाव! यूपी की इस लोकसभा सीट से मिल सकता है टिकट

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 10:36 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन की उहापोह में फंसी कांग्रेस अब तक निर्णय नहीं ले पाई है। कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के मुकाबल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lok Sabha Elections: बॉक्सर विजेंदर सिंह लड़ेंगे चुनाव।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन की उहापोह में फंसी कांग्रेस अब तक निर्णय नहीं ले पाई है। कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के मुकाबले मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारना चाहती है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाक्सर विजेंदर सिंह भी कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं। विजेंदर मथुरा से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट बाहुल्य सीट पर कांग्रेस जाट कार्ड भी खेलने की तैयारी कर रही है। अगले एक से दो दिन में प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो जाएगी। भाजपा ने मथुरा से दो बार की सांसद फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को प्रत्याशी बनाया है। रालोद के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही भाजपा के मुकाबले आईएनडीआईए मजबूत प्रत्याशी उतारना चाहता है। आईएनडीआईए से ये सीट कांग्रेस के खाते में आई है।

    सुनील सिंह ने मांगी सीट

    हालांकि, आईएनडीआईए के सहयोगी दल लोकदल के सुनील सिंह ने भी ये सीट लोकदल को देने की मांग की है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी महेश पाठक को महज 28084 मत मिले थे। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई थी। इस बार फिर कांग्रेस में कई नाम प्रत्याशी को लेकर चर्चा में रहे। 

    पूर्व विधायक राजकुमार रावत, सादाबाद के पूर्व विधायक अनिल चौधरी, प्रदेश पदाधिकारी योगेश तालान के साथ ही जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा का नाम भी दावेदारों में है। एक बड़ा नाम अब बॉक्सर विजेंदर सिंह का सामने आया है। कांग्रेस उन्हें यहां से मैदान में उतारना चाहती है। विजेंदर जाट हैं। ऐसे में जाट कार्ड कांग्रेस को काफी फायदेमंद लग रहा है। 

    चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

    विजेंदर ने भी मथुरा से चुनाव लड़ने का मन बनाया है। जागरण से फोन पर बातचीत में विजेंदर सिंह ने कहा कि हम मथुरा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। चाहते हैं कि वहां राधे-राधे हो। अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान को लेना है।

    यह भी पढ़ें: मुख्तार की मौत से सियासत पर बड़ा असर… लोकसभा चुनाव में दिखेगी तपिश, राजनीतिक दल एक दूसरे पर करेंगे ‘हमला’

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कन्नौज सीट पर सपा ने नहीं खोले पत्ते, अखिलेश या लालू के दामाद... कौन होगा प्रत्याशी?