Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर जन्मभूमि पर प्रवेश के नए नियम, गेट नंबर तीन से प्रवेश मिलेगा; सुरक्षा चाक-चौबंद

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:53 PM (IST)

    Krishna Janmashtami 2025 पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि में श्रद्धालुओं को केवल गेट नंबर तीन से प्रवेश मिलेगा और गेट नंबर एक से निकास होगा। जन्मभूमि पर रुकने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल और अन्य सामान ले जाने पर प्रतिबंध है जिसके लिए क्लार्क रूम की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात है और यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।

    Hero Image
    मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते एसएसपी श्लोक कुमार व डीएम सीपी सिंह। फोटो सौ. पुलिस द्वारा

    जागरण संवाददाता, मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं को जन्मभूमि पर सिर्फ गेट नंबर तीन से ही प्रवेश मिलेगा। गेट नंबर एक से निकासी होगी। श्रद्धालुओं के जन्मभूमि पर रुकने पर रोक रहेगा। ऐसे में उनको लगातार चलते ही रहना पड़ेगा। मोबाइल, इलेक्ट्रिक चाबी व अन्य सामान के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में श्रद्धालु नगर निगम द्वारा बनवाए गए क्लार्क रूम में ही अपने सामान रखें। सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहेगा। भीड़ को देखते हुए एक दर्जन से अधिक होल्डिंग स्थान बनाए गए हैं।

    16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के देश-दुनियां से लाखों लोगो मथुरा आएंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जन्मभूमि के गेट नंबर तीन को प्रवेश और गेट नंबर एक को निकास मार्ग बनाया है। एसपी सुरक्षा राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जन्मभूमि के अंदर श्रद्धालु रुक नहीं सकेंगे।

    सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी लाइन को बढ़ाते रहेंगे। मोबाइल, इलेक्ट्रिक चाबी, घड़ी, ईयरफोन आदि के साथ मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में श्रद्धालु भूतेश्वर, मसानी, पोतराकुंड आदि स्थानों पर नगर निगम द्वारा बनाए गए क्लार्क रूम में जमा कराकर ही मंदिर में प्रवेश लें।

    भीड़ को देखते हुए एक दर्जन स्थानों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। जहां पर श्रद्धालुओं को रोका जाएगा। इसके बाद वे आगे बढ़ सकेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस कर्मी लगातार अलाउंसमेंट करके जानकारी देते रहेंगे। किसी प्रकार का संदिग्ध सामान दिखने पर कंट्रोल रूम या पुलिस कर्मियों को सूचना दें।

    एसपी सुरक्षा ने बताया कि जन्मस्थान गेट के अंदर रेड, गेट के बाहर यलो और सड़क पर ग्रीन जोन की सुरक्षा रहती है। जन्मभूमि के पूरे क्षेत्र को 17 सेक्टर में बांटा है। मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी व पीएसी की नौ कंपनी के साथ तीन हजार पुलिस कर्मी व्यवस्था को संभालेंगे। 15 वाच टावर से निगरानी की जाएगी। साथ ही ड्रोन से हर गतिविधि पर पुलिसकर्मी नजर रखेंगे।

    रूट रहेगा डायवर्जन, वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

    जन्माष्टमी के दिन शनिवार को सभी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद रहेगा। जन्माष्टमी को लेकर 95 बैरियर लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग पर 25 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इनमें करीब 10 हजार से अधिक वाहन खड़े हो सकेंगे। इसके साथ ही वृंदावन की अलग से 20 पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इनमें भी वाहनों की करीब 10 हजार खड़े होने की क्षमता है। रूट को देखने के लिए यातायात पुलिस ने क्यूआर कोड भी जारी किया है।

    यह रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

    20 सीओ
    60 इंस्पेक्टर
    300 उप निरीक्षक
    1300 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल
    350 यातायात उप निरीक्षक
    230 यातायात हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल
    50 महिला कांस्टेबल
    09 कंपनी पीएसी
    02 कंपनी आरआरएफ
    95 बैरियर
    18 पार्किंग
    15 वॉच टॉवर
    02 खोया-पाया
    06 क्रेन

    यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के लिए मथुरा-वृंदावन तैयार, ब्रज बना देवलोक; हर तरफ हो रही आनंद की वर्षा

    यह भी पढ़ें- लॉन्ग वीकेंड पर मथुरा-वृंदावन जाने वालों के लिए जरूरी खबर, बाहरी वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री; पार्किंग व्यवस्था