Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्ग वीकेंड पर मथुरा-वृंदावन जाने वालों के लिए जरूरी खबर, बाहरी वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री; पार्किंग व्यवस्था

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:11 PM (IST)

    वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 17 अगस्त तक बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा उन्हें पार्किंग स्थलों पर खड़ा किया जाएगा। शहर में 70 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं जहां पुलिस बल तैनात है। बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए वन-वे व्यवस्था लागू की गई है और भीड़ नियंत्रण के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं।

    Hero Image
    मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सजाया गया भूतेश्वर तिराहा । फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस ने शुक्रवार की सुबह से शहर में बाहरी वाहनों की नो एंट्री योजना लागू करने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में 17 अगस्त की रात तक बाहरी वाहनों को शहर के बाहर पार्किंग में खड़ा करवाया जाएगा। पुलिस के निर्देश में नगर निगम ने 70 स्थानों पर बैरियर लगाए हैं। इन बैरियरों पर पुलिस, आरआरएफ एवं पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।

    देशभर से कान्हा का जन्मोत्सव मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिल शुरू हो गया है। नगर के होटल, गेस्टहाउस फुल हो गए हैं।

    पुलिस प्रशासन के निर्देशन में नगर निगम द्वारा नगर के सभी प्रवेश मार्गोंं के साथ-साथ नगर के तिराहे-चौराहों, बांकेबिहारी मंदिर को जाने वाले मार्गों पर बैरियर लगाए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए हरिनिकुंज चौराहा से बांकेबिहारी मंदिर तक मार्ग के माध्य बेरीकेडिंग लगाई है।

    मथुरा से आने वालों को सौ शैय्या तिराहा पर रोक दिया जाएगा, यमुना एक्सप्रेस वे की ओर से आने वाले वाहनों को पानीगांव लिंक रोड पर एमवीडीए की पार्किंग पर रोका जाएगा।

    छटीकरा मार्ग से आने वाले बड़े वाहनों को चार धाम मंदिर के सामने पार्किंग पर रोका जाएगा, कार एवं छोट वाहनों को रुक्मिणी विहार मल्टी लेबल पार्किंग पर पुलिस द्वारा रोका जाएगा।

    इसके अलावा सुनरख मार्ग, रुक्मिणी विहार गोल चक्कर, पापड़ी चौराहा, रामताल रोड पर भी बैरियर लगाकर बाहरी वाहनों को रोका जाएगा। इन बैरियरों पर वाहनों को श्रद्धालु पार्किंग में खड़ाकर ई रिक्शा से मंदिर के समीप तक आ सकेंगे।

    सीओ सदर ने बताया कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए जाने आने की व्यवस्था वन वे रहेगी। जुगलघाट की ओर से आने वाले श्रद्धालु बांकेबिहारी मंदिर के एक नंबर गेट से बाहर निकलेंगे। जबकि विद्यापीठ चौराहा की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने के बाद चार नंबर गेट से बाहर निकलेंगे।

    अन्य मंदिरों को जाने वाले रास्तो में बेरिकेडिंग लगाई जाएगी और पुलिस बल तैनात रहेगा। बांकेबिहारी मंदिर के प्रवेश मार्गों पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 12 स्थानों पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। इनमें कुछ स्थाई और कुछ रस्से लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। कुछ समय के ठहराव के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर की ओर भेजा जाएगा।

    सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन आएंगे। शहर में जाम न लगे इसे देखते हुए 15 की सुबह से लेकर 17 की शाम तक बाहरी वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    नगर के प्रवेश मार्गों पर बनीं स्थाई और अस्थाई पार्किंगों पर वाहन खड़े किए जाएंगे। सभी प्रवेश मार्गों पर बैरियर लगा दिए गए हैं। जहां पुलिसकर्मी, आरआरएफ, पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- वृंदावन में सिर्फ बांकेबिहारी नहीं, सप्तदेवालयों के भी कर सकेंगे दर्शन; 18 करोड़ की लागत से होगा तैयार