Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोवर्धन पुलिस का अमानवीय रौद्र रूप; कोलकाता की महिला श्रद्धालुओं की लात घूंसों से पिटाई, हार्ट पेशेंट को भी नहीं बख्शा

    Updated: Mon, 26 Feb 2024 03:30 PM (IST)

    Mathura Crime News In Hindi महिलाएं रोते हुए हाथ जोड़कर न्याय मांगती रहीं। लेकिन पुलिस पीटती रही। कवरेज कर रहे पत्रकार को धुना वीडियो बना रहे स्थानीय युवक की पिटाई। पुलिस श्रद्धालुओं को लेकर थाना ले आई। अर्चना पांडे व प्राची पांडे ने घटना का प्रार्थना पत्र थाना गोवर्धन में दिया है। पुलिस ने श्रद्धालुओं को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    Mathura News: गोवर्धन पुलिस की पिटाई से कराह उठीं कोलकाता की महिला श्रद्धालु

    संवाद सूत्र, गोवर्धन। गोवर्धन में पुलिस का अमानवीय रौद्र रूप देखने को मिला। पुलिस ने डीग अड्डा तिराहा पर कोलकाता की महिला श्रद्धालुओं की लात घूंसों से पिटाई की। महिलाओं को बचाने आए पिता और भाई की भी पिटाई कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ। घटना की कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी को भी धुन डाला और वीडियो बना रहे स्थानीय युवक को जमकर पीटा। श्रद्धालु और पत्रकार ने दारोगा और अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।

    दर्शन के लिए आए थे श्रद्धालु

    रविवार को राजेश कुमार पांडे निवासी इलियास रोड, अगरपारा, नार्थ 24 परगना, कोलकाता अपनी पत्नी पल्लवी, बेटा ऋषिकेश, बेटी अर्चना पांडे व प्राची पांडे के साथ बरसाना से दर्शन कर गोवर्धन में प्रवेश कर रहे थे। श्रद्धालु किराए की गाड़ी से गोवर्धन में प्रवेश करने लगे। श्रद्धालु अंदर गाड़ी ले जाने की बात कर रहे थे तभी कुछ पुलिस कर्मी गाली गलौच करने लगे। श्रद्धालु गाली गलौच से मना करने लगे। तभी दारोगा राज कुमार अपनी निजी गाड़ी से आए और आते ही श्रद्धालु राजेश कुमार से मारपीट शुरू कर दी।

    ये भी पढ़ेंः Mathura Crime News: मथुरा में सनसनीखेज वारदात, कासगंज के ट्रांसपोर्टर की कार में जिंदा जलाकर हत्या

    श्रद्धालु की बेटी अर्चना पांडे व प्राची पांडे अपने पिता का बचाव करने लगीं और पुलिस से गुहार लगाई कि उनके पिता की हार्ट सर्जरी हुई है। लेकिन दारोगा का गुस्सा शांत नहीं हुआ। बेटियां अपने पिता को बचाने के लिए पुलिस से भिड़ गईं तो दारोगा ने दोनों बेटियों पर भी टूट पड़े और लात घूसों से उनकी पिटाई करने लगे।

    आरोप है कि लड़कियों के सड़क पर गिर जाने के बाद उनमें लात और घूंसे मारे। श्रद्धालुओं की चीखें सुनकर भीड़ जमा हो गई। मीडियाकर्मी दीपक शर्मा घटना को कवरेज करते देख पुलिस का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उनकी भी पिटाई कर दी।

    वीडियो बना रहे युवक को भी पीटा

    वीडियो बनाते स्थानीय युवक गौरव कौशिक को भी जमकर पीटा और मोबाइल छीन लिया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद दारोगा मौके से निकल गए। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। पीड़ित श्रद्धालु डीग अड्डा पर धरने पर बैठ गए और न्याय की गुहार लगाते रहे। पुलिस का हाई वोल्टेज ड्रामा करीब दो घंटे चला। एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, सीओ आलोक सिंह भी मौके पर पहुंचे।

    एसपी ग्रामीण ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। जांच की जा रही है। साक्ष्य एकत्रित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: जयन्त चौधरी की चाल से उलझेगा बीजेपी का जातीय गणित, रालोद ने गुर्जर कार्ड खेला तो फंसेगा भाजपा का पेंच

    भाजपा राधाकुंड मंडल अध्यक्ष के बेटे पत्रकार ने दिया प्रार्थना पत्र

    राधाकुंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश के बेटे दीपक शर्मा की कवरेज करते समय पुलिस ने पिटाई कर दी। दीपक शर्मा ने दारोगा राज कुमार के खिलाफ घटना का प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने मीडियाकर्मी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया है।