Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Mandir में भीड़ के आगे सारी व्यवस्थाएं हुईं ध्वस्त, बिहार व छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु बेहोश

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 09:30 AM (IST)

    Mathura News वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नए साल के बाद भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ के दबाव में बिहार की एक युवती और छत्तीसगढ़ की एक महिला बेहोश हो गईं। मंदिर में व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं और श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। एंट्री गेट पर धक्का−मुक्की भी हुई।

    Hero Image
    Mathura News: बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची भारी भीड़। जागरण।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। Mathura News: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नए साल के बाद भी आराध्य के दर्शन को भक्तों की भारी भीड़ मंदिर पहुंची तो व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। सुबह से शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर के एंट्री पाइंट विद्यापीठ व जुगलघाट से मंदिर के अंदर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को करीब एक घंटे तक भीड़ के दबाव से जूझना पड़ा। भीड़ में फंसकर बिहार की युवती और छत्तीसगढ़ की महिला की अचानक तबीयत बिगड़ी और बेहोश हो गईं।

    पट खुलने से पहले जुटे श्रद्धालु

    नए वर्ष के दूसरे दिन गुरुवार सुबह मंदिर के पट खुलने से पहले ही ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आसपास के क्षेत्र में जुटना शुरू हो गई। मंदिर के पट खुले तो श्रद्धालुओं का रेला मंदिर में पहुंच गया और माला प्रसाद अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं का ठहराव हो गया। पीछे से भक्तों की भीड़ में लगातार वृद्धि होती रही। मंदिर के बाहर विद्यापीठ व जुगलघाट से मंदिर तक श्रद्धालुओं का रेला ही आगे बढ़ता नजर आया।

    दो श्रद्धालु हुए बेहोश

    भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस ने बैरियर पर श्रद्धालुओं को रोक रोककर आगे बढ़ाया तो बैरियर पर ठहराव के दौरान भीड़ के दबाव में सर्दी के बावजूद श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ रही थी। जुगलघाट से गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे भीड़ के दबाव को झेलते हुए बिहार के दरभंगा निवासी आनंद कुमार के साथ आई बेटी 15 वर्षीय सृष्टि की प्रवेशद्वार संख्या दो के अंदर पहुंचते ही तबीयत बिगड़ी और बेहोश हो गई। इसी दौरान छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार निवासी 56 वर्षीय सारधा वर्मा भी भीड़ केे दबाव में दम घुटने से बेहोश हो गईं। दोनों ही श्रद्धालुओं को सुरक्षागार्डों ने मंदिर चबूतरे पर मौजूद चिकित्सकों के पास पहुंचाया।

    प्रवेशद्वार से अंदर आने की अनुमति मांगना पड़ा भारी

    ठाकुर बांकेबिहारी मार्ग के विद्यापीठ चौराहा पर बने प्रवेशद्वार पर अंदर आने की अनुमति मांगना श्रद्धालु पर भारी पड़ गया। गेट को बंद करके पुलिस ने श्रद्धालुओं को एंट्री देना बंद कर दिया। जब श्रद्धालु ने पुलिसकर्मियों का विरोध किया और अंदर आने की अनुमति देने पर जोर दिया। तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों युवक के साथ मारपीट कर डाली। झगड़े के बीच युवक के साथ परिवार की महिला बीच बचाव की कोशिश करती रही। लेकिन, पुलिस अधिकारियों ने युवक के साथ जमकर मारपीट कर डाली। घटना का वीडियो इंरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जो शहर में चर्चा का विषय बना है।

    ये भी पढ़ेंः जिस सना रानी के प्यार में PAK पहुंचा अलीगढ़ का बादल बाबू, वो बोली- ढाई वर्ष से हैं दोस्त मगर शादी...

    ये भी पढ़ेंः Sambhal News: संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट क्या है ? 45 पेज में खुली हर कहानी...

    कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने इस तरह के किसी वीडियो के संज्ञान में होने से इन्कार करते हुए कहा वीडियो देखने पर जांच की जाएगी।