जिस सना रानी के प्यार में PAK पहुंचा अलीगढ़ का बादल बाबू, वो बोली- ढाई वर्ष से हैं दोस्त मगर शादी...
Aligarh Badal Babu Story Update बिना वीजा भारत से पाकिस्तान पहुंचे अलीगढ़ के युवक को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने बताया कि वो युवती के प्यार के चलते बार्डर पार कर गया। लेकिन पाक पुलिस को दिए बयानों में सना ने कहा- ढाई वर्ष से हैं दोस्त मगर शादी में दिलचस्पी नहीं। वहीं माता-पिता ने अलीगढ़ में डीएम-एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। पाकिस्तान की जेल में बंद बरला के बादल बाबू ने सना रानी के प्यार में सीमा पार की थी। पीटीआई के अनुसार दोनों ढाई वर्ष से फेसबुक पर दोस्त हैं। बादल उससे शादी करना चाहता था। लेकिन, युवती ने पाकिस्तान पुलिस को दिए बयानों में कहा है कि उसे बादल से शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
ये भी पता चला है कि बादल युवती के गांव में पहुंच गया था, मगर उससे मिला या नहीं। इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इधर, बेटे की गिरफ्तारी से चिंतित माता-पिता ने गुरुवार को डीएम-एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है।
27 दिसंबर को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया था
बरला क्षेत्र के गांव खिटकारी के कृपाल सिंह के बेटे बादल बाबू को 27 दिसंबर को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वीजा या दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दे सका। उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पीटीआई के अनुसार पंजाब पुलिस के एक अधिकारी नासिर शाह ने बताया है कि बाबू पाक के पंजाब प्रांत (लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर) के मंडी बहाउद्दीन में 21 वर्षीय सना रानी के माउंग गांव पहुंचा था, जहां से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को दी प्रेम कहानी की जानकारी
पुलिस के सामने उसने अपनी प्रेम कहानी बताई। लेकिन, बाबू सना से मिला या नहीं? इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसकी पुष्टि नहीं कर सकते। इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है कि क्या रानी ने दबाव में आकर बाबू से शादी करने से इनकार करने का बयान दिया। एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने रानी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों से बाबू के साथ उसके रिश्ते के बारे में पूछताछ की है।
अधिकारियों ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा
बादल के मां ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे बादल के पिता कृपाल, मां गायत्री व अन्य ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां एसपी देहात अमृत जैन से मुलाकात हुई। कृपाल के अनुसार बादल आठ वर्ष से दिल्ली में गांधीनगर धर्मपुरा की कंपनी में सिलाई का काम कर रहा था। उन्होंने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 21 अगस्त को बादल कंपनी में गया था। उसके बाद भी मोबाइल फोन पर लगातार बातें होती रहीं। 29 सितंबर को फोन पर आखिरी बार वार्ता हुई।
30 अक्टूबर को दोपहर 12:11 बजे वीडियो काल पर बात हुई। तब से संपर्क नहीं हुआ। 31 दिसंबर को समाचारों से गिरफ्तारी की जानकारी मिली। उन्होंने गुहार लगाई कि किसी माध्यम से मेरी व मेरे बेटे से संपर्क कराकर मदद कराई जाए। उससे मुक्त कराकर वापस लाया जाए। स्वजन डीएम आवास भी पहुंचे। अधिकारियों ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
ये भी पढ़ेंः Lucknow Mass Murder Case: मां व चार बहनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई
ये भी पढ़ेंः Sambhal News: संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट क्या है ? 45 पेजों में खुली हर कहानी...
बादल ने कहा था-जब फोन लूंगा, तब करूंगा बात
दीपावली से 15 दिन पहले अचानक बादल दिल्ली में किराए के मकान से गायब हो गया था। पिता ने फोन किया तो बोला कि दीपावली पर आ जाऊंगा। दीपावली से एक दिन पहले 30 अक्टूबर को घर पर वीडियो कॉल किया। कहा, जहां आना था, वहां आ गया हूं। जगह नहीं बताई। ये भी कहा कि जब फोन ले लूंगा तो स्वयं ही फोन करूंगा।
बादल के पिता ने प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें उन्होंने गुहार लगाई है कि उनके बेटे से संपर्क कराया जाए। पता लगाया जाए कि वह किस हालत में है? किस जुर्म में उसकी गिरफ्तारी हुई है। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि बादल व परिवार की हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। प्रार्थना पत्र को विदेश मंत्रालय तक पहुंचाया जाएगा। उनके माध्यम से आगे की प्रक्रिया होगी। अमृत जैन, एसपी देहात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।