Lucknow Mass Murder Case: मां व चार बहनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई
Lucknow Mass Murder Case Update शरनजीत होटल में मां और चार बहनों की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। किसी भी शव में शराब और नींद की दवा की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर सभी को होश में मारा गया है तो उन्होंने शोर क्यों नहीं मचाया। पुलिस अब अरशद को दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। Lucknow Mass Murder Case: मां व चार बहनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है। किसी भी शव में शराब और नींद की दवा की पुष्टि नहीं हुई है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि होश में सभी को मारा है तो उन लोगों ने चीख-पुकार क्यों ने मचाई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तमाम सवाल खड़े हुए हैं। ऐसे में पुलिस अरशद की रिमांड लेकर दोबारा पूछताछ करेगी। इसके साथ ही सभी का विसार सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा है।
सूत्रों के मुताबिक, शवों के पोस्टमार्टम में पांचों की मौत की वजह अलग-अलग सामने आई है। रिपोर्ट में शराब और नींद की दवा की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति की शराब पीने के एक से दो घंटे के भीतर मौत हो जाए तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पुष्टि हो जाएगी, लेकिन इससे अधिक देरी के बाद शराब की पुष्टि नहीं होती है।
पैनल ने किया पोस्टमार्टम
डाक्टरों के पैनल में हुए पोस्टमार्टम में आसमां और उसकी नौ साल की बेटी आलिया की मौत मुंह व गला दबाने के बाद दम घुटने से हुई थी, जबकि तीनों बेटियां अक्सा, रहमीन और अल्शिया के दोनों हाथ की नस काटने के साथ मुंह और गला भी दबाया गया था। तीनों बहनों की मौत की वजह भी अधिक खून का बहना माना जा रहा है।
चारबाग बस अड्डे के पास आखिरी बार घूमता मिला बदर, चार टीमें तलाश में लगी
चारबाग स्थित शरनजीत होटल में मां व चार बहनों की हत्या में बेटे का सहयोग करने वाले पिता बदर की तलाश में पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। सीसी फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमे बदर चारबाग बस अड्डे के पास सड़क किनारे खड़ा दिखा है। उसके बाद केकेसी की तरफ चल गया। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि चारबाग के आसपास के सभी इलाकों को खंगाला जा रहा है। एक टीम को आगरा भी रवाना किया गया है।
एक टीम को आगरा भी किया गया रवाना, बस अड्डे की कैमरे जा रहे खंगाले
पुलिस जांच में सामने आया कि अरशद ने बदर को रेलवे के रिजर्वेशन केंद्र तक ही छोड़ा था। इसके बाद अरशद वहां से अरशद रिक्शे पर बैठकर लौट आया। इसपर पुलिस ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले तो बदर कहीं दिखा नहीं। बाहर के सीसी फुटेज में देखने को मिला कि अरशद कुछ देर वहां पर खड़ा रहा। फिर लोको चौकी के पास सड़क किनारे खड़ा था। इसके बाद वह चारबाग बस अड्डे की तरफ निकल गया। इसी दौरान कैमरे में देखने को मिला कि अरशद ने रिक्शे से उतरकर रेलवे स्टेडियम की बाउंड्रीवाल के पास एक दुकान पर चाय पी थी। वहां से वह वापस पुलिस लोको चौकी आया।
सड़क किनारे चुपचाप खड़ा था, उसकी तलाश में जीआरपी भी जुटी
पुलिस ने उससे पूछताछ शुरु कर दी। इस बीच बदर वापस होटल लौटा। वह चारबाग मुख्य मार्ग स्थित मेट्रो स्टेशन के नीचे से होते हुए फिर शरनजीत होटल के पास पहुंचा। शांत माहौल देख होटल में दाखिल नहीं हुआ। फिर चारबाग बस अड्डे के पास के सीसी कैमरे में उसकी आखिरी लोकेशन मिली। इसके बाद वह फरार हो गया। उधर, पुलिस ने बताया कि अरशद ने पिता से कहा था कि वह किसी अन्य शहर में जाकर छिप जाए, पकड़ा गया तो पुलिस की बड़ी मार पड़ेगी।
जन्मदिन पर जिस बेटी को लंबी उम्र की दी दुआ, उसी का गला घोंट दिया
पुलिस को बताया कि छोटी बेटी आलिया का जन्मदिन 16 दिसंबर को था। उस समय सभी आगरा में थे। वहां पिता बदर ने बहन के जन्मदिन पर केट कटवाया था। पिता ने आलिया को लंबी उम्र की दुआ भी दी थी। वहीं, हत्या के बाद अरशद द्वारा जारी वीडियो में बदर ही आलिया का मुंह दबाकर मारता दिख रहा है।
खम्मनपीर पर चढ़वाई सभी से चादर
पुलिस जांच में सामने आया कि मां और बहनों की हत्या करने से पहले बदर और अरशद सभी को मंगलवार दोपहर चारबाग स्थित की खम्मनपीर मजार लेकर गए थे। वहां उसने सभी से चादर चढ़वाई थी। फिर दोनों ने मिलकर पांचों की हत्या कर दी।
ये भी पढ़ेंः पांच बहनों के हत्यारे अरशद को अफसोस नहीं, 12 घंटे की पूछताछ में पुलिस के छूटे पसीने... देता रहा गोलमोल जवाब
ये भी पढ़ेंः लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: बस्ती पर ऐसा ठप्पा लगाऊंगा, जीवन भर याद रखोगे… अरशद ने आगरा में दी थी लोगों को धमकी
कई जगह खराब मिले कैमरे, कहीं तो हैं ही नहीं
पुलिस तफ्तीश के दौरान चारबाग में रवींद्रालय के पास कैमरा नहीं मिला। लोको चौकी के पास लगे सीसी कैमरे में अरशद और उसका पिता जाते दिखा। इसके बाद मुख्य मार्ग पर कोई कैमरा नहीं दिखा। बदर नत्था तिराहे के पास लगे सीसी कैमरे और रेवड़ी मंडी के पीछे लगे एक अन्य कैमरे में दिखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।