मां और चार बहनों के हत्यारे अरशद को अफसोस नहीं, 12 घंटे की पूछताछ में पुलिस के छूटे पसीने... देता रहा गोलमोल जवाब
लखनऊ में मां और चार बहनों की हत्या के आरोपी अरशद से पुलिस ने 12 घंटे तक पूछताछ की लेकिन वह लगातार गोलमोल जवाब देता रहा। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। अरशद को कोर्ट में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया। अरशद के मामा और मां के फूफा लखनऊ पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शवों को संभल ले गए।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। चारबाग स्थित शरनजीत होटल में पिता के साथ मिलकर मां और चार बहनों की निर्मम हत्या करने वाले अरशद से पुलिस ने 12 घंटे तक पूछताछ की, लेकिन वह हर बार गोलमोल जवाब ही देता रहा। इस कारण हत्या की मुख्य वजह का पता अब तक नहीं चल सका है।
गुरुवार को पुलिस ने अरशद को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उधर, अरशद के मामा दानिश और मां के फूफा रिजवान लखनऊ पहुंचे। गुरुवार को पोस्टमार्टम हो जाने के बाद वे देर शाम पांचों शवों को लेकर अपने घर संभल चले गए।
दानिश और रिजवान ने पुलिस को बताया कि अरशद की तरफ से वीडियो में लगाए गए आरोप गलत हैं। वह खुद को बचाने के लिए ऐसा कर रहा है। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि अरशद रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। साथ ही हत्याकांड में शामिल पिता बदर की तलाश में चार टीमें लगाई गई हैं।
अलग-अलग टीमों ने अरशद से पूछताछ की
पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अरशद से पूछताछ की। इस दौरान वह किसी को बताता कि आगरा में बस्ती वालों की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया है तो किसी से कहा कि उसको और पिता बदर को जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी। कुछ लोग उसकी चारों बहनों को हैदराबाद ले जाकर बेचने की तैयारी में थे। इन बातों को वह बार-बार दोहरा रहा था, लेकिन हत्या का मुख्य कारण नहीं बता रहा था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में जो आरोप उसने लगाए हैं, उनके बारे में जानने के लिए आगरा पुलिस से संपर्क किया गया। उनकी जांच में कोई भी आरोप सही नहीं पाए गए हैं। आगरा पुलिस कहना है कि अरशद ने कोई शिकायत नहीं की थी।
सोशल मीडिया पर क्या चल रहा
अरशद पुलिसकर्मियों से पूछ रहा था कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है। उसने जो वीडियो आगरा भेजा था, वह सभी तक पहुंच गया कि नहीं, मीडिया में चला रहा है कि नहीं। पूछताछ कर रहे पुलिस अधिकारियों ने उसके सवाल पर जवाब नहीं दिया तो गुस्से में आकर कुछ वेबसाइट का नाम बताते हुए कहा कि इन वेबसाइट पर जाकर देखो।
पुलिस ने अरशद का मोबाइल खंगाला तो उसमें भी कुछ खास नहीं मिला। मां व बहनों की हत्या का अफसोस उसके चेहरे पर बिल्कुल भी नहीं दिखा, लेकिन सवालों के बीच अचानक रोने लगता था।
मारने के लिए पहले ही लाया था ब्लेड
पूछताछ में अरशद ने बताया कि ब्लेड घर से ही लाया था। उसी से सभी की हत्या की। उसको भी अपने पिता की तरह महिलाओं से नफरत थी। बताया जा रहा है कि बेटियां पैदा होने पर पिता बदर पत्नी को प्रताड़ित करता था। बदर पहले भी बेटी को जिंदा ही दफनाने की कोशिश कर चुका है, लेकिन कामयाब नहीं हुआ था।
हत्या के बाद अरशद को इस बात का डर था कि पिता कहीं पुलिस पूछताछ में टूट न जाएं, इसी डर से उन्हें पहले ही रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया। अरशद ने पुलिस को बताया कि उसने जयपुर में भी सभी की हत्या का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। उसके बाद सभी को सीएम योगी से मिलाने के बहाने लखनऊ ले आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।